Page Loader
अमेरिका: महिला ने कराया गर्भावस्था का अनोखा फोटोशूट, बच्चे मुक्त जीवन पर व्यक्त किया शोक
इस महिला ने कराया गर्भावस्था का अनोखा फोटोशूट

अमेरिका: महिला ने कराया गर्भावस्था का अनोखा फोटोशूट, बच्चे मुक्त जीवन पर व्यक्त किया शोक

लेखन गौसिया
Sep 23, 2023
06:22 pm

क्या है खबर?

किसी भी महिला के लिए मां बनने की खुशी सबसे खास होती है और आजकल तो महिलाएं इस लम्हे को सहेज कर रखने के लिए फोटोशूट भी करवाती हैं। अमेरिका की रहने वाली एक गर्भवती महिला ने भी अपना फोटोशूट करवाया है, लेकिन इसके लिए उसने अंतिम संस्कार थीम को चुना। इस फोटोशूट में महिला ने सिर्फ काले रंग के कपड़े पहनकर अपने बच्चे मुक्त जीवन पर शोक व्यक्त किया है। आइये इस अनोखे फोटोशूट के बारे में जानते हैं।

मामला

इस तरह कराया फोटोशूट

यह अनोखा गर्भावस्था फोटोशूट केंटुकी के लुइसविले निवासी 23 वर्षीय शेरिडन लॉग्सडन ने करवाया है। इसके लिए उन्होंने एक काले रंग की पोशाक पहनी और इसके साथ काले रंग के जालीदार कपड़े से घूंघट भी किया। यह घूंघट काले रंग के ही फूलों वाले मुकुट से सिर पर लगाया गया था। एक फोटो में शेरिडन अपनी आंखें पोंछते हुए और अल्ट्रासाउंड की तस्वीरें पकड़कर पोज दे रही हैं। इससे वह अपने बच्चे मुक्त जीवन पर शोक व्यक्त कर रही हैं।

सोशल मीडिया

वायरल हो रहीं तस्वीरें

शेरिडन ने अंतिम संस्कार थीम वाली तस्वीरों को अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा, 'एक युवा अमीर आंटी आखिरकार एक मां बन गई हैं। सभी मजाक से अलावा मैं अपने जीवन में इस नए अध्याय को शुरू करने के लिए बेहद खुश हूं। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैं मां बनने वाली हूं।' शेरिडन की इस पोस्ट पर 14,000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और उनकी ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

प्रतिक्रिया

अनोखे गर्भावस्था फोटोशूट को पसंद कर रहें यूजर्स 

शेरिडन अपने इस अनोखे फोटोशूट से लोगों में हंसने वाली भावना लाना चाहती थीं और वह इसमें कामयाब भी हुईं। उनके इस फोटोशूट को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पसंद किया है और मां बनने के लिए उन्हें ढेर सारी बधाइयां भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह फोटोशूट बहुत ही प्यारा और हंसने योग्य है।' एख अन्य यूजर ने लिखा, 'हाहा, यह फोटोशूट काफी अलग और प्यारा है। आपको मां बनने की ढेर सारी बधाइयां।'

अन्य मामला

युवती ने अंतिम संस्कार थीम पर आधारित की थी जन्मदिन पार्टी 

इससे पहले ब्राजील की रहने वाली एक युवती ने अंतिम संस्कार थीम पर आधारित जन्मदिन पार्टी का आयोजन किया था। इसमें युवती मृतकों की तरह ताबूत के अंदर लेटकर कार्यक्रम की मेजबानी कर रही थी। इसके अलावा पार्टी में आए मेहमानों ने युवती को फूलों का गुलदस्ता देकर उसके लिए शोक भी मनाया, जब युवती ताबूत के अंदर लेटी थी। उस दौरान युवती ने पूरे मेकअप के साथ काली पोशाक पहनी हुई थी।