पाकिस्तानी न्यूज चैनल बने अखाड़े, 5 बार जब नेताओं के बीच चले लात-घूंसे
क्या है खबर?
अमूमन न्यूज चैनल्स पर अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं को किसी विषय पर उनके विचार प्रकट करने के लिए बुलाया जाता है, लेकिन पाकिस्तान में बहस इस कदर बढ़ जाती है कि नेता मारपीट करने लगते हैं।
ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिनमें पाकिस्तानी नेताओं को एक-दूसरे को थप्पड़ मारते या गाली-गलौज करते हुए देखा जा सकता है।
आइए आज ऐसे ही कुछ चर्चित मामलों के बारे में जानते हैं।
#1
एक्सप्रेस न्यूज टॉक शो के दौरान नेताओं में हुई मारपीट, लात-घूंसे चले
हाल ही में एक वायरल वीडियो में विरोधी राजनीतिक दलों के पाकिस्तानी नेताओं को लाइव टेलीविजन के दौरान तीखी झड़प करते हुआ देखा गया।
मामला इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई और दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए।
यह लड़ाई पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सांसद अफनान उल्लाह खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से जुड़े शेर अफजल खान मारवत के बीच हुई।
ये सारा हंगामा जावेद चौधरी के एक्सप्रेस न्यूज टॉक शो के दौरान हुआ।
ट्विटर पोस्ट
देखें वायरल वीडियो
Kalesh b/w Two Party workers on Live TV during debate over Imran khan in Pakistan pic.twitter.com/t1KgQs6ye5
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 28, 2023
#2
एक्सप्रेस न्यूज टॉक शो में ही महिला नेता ने सांसद को मारे थे थप्पड़
एक्सप्रेस न्यूज के टॉक शो में ही 2 साल पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व स्पेशल असिस्टेंट फिरदौस आशिक अवान ने सांसद कादिर खान मंडूखेल का कॉलर पकड़कर उन्हें 5-6 थप्पड़ जड़ दिए थे।
दरअसल, कादिर ने एक ट्रेन दुर्घटना में 67 लोगों के मारे जाने और देश में बिजली की भारी किल्लत का जिक्र किया तो फिरदौस भड़क उठी थीं।
अप्रैल, 2021 में पाकिस्तीन विदेशी मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी इसी शो में अपना आपा खो बैठे थे।
#3
2019 में इमरान खान की पार्टी के नेता ने लाइव टीवी पर की थी मारपीट
पाकिस्तान में लाइव टीवी शो के दौरान PTI नेता मसरूर अली सियाल और कराची प्रेस क्लब के अध्यक्ष इम्तियाज खान फरन के बीच भी किसी मुद्दे को लेकर मारपीट हो चुकी है।
2019 के इस मामले में गुस्से में मसरूर ने इम्तियाज के साथ गाली-गलौज की और उन्हें थप्पड़ मारने लगे। इन दोनों के अलावा 2 अन्य व्यक्ति भी इस न्यूज प्रोग्राम का हिस्सा थे।
#4
2018 में भी नेताओं के बीच हुई थी थप्पड़ बाजी
2018 में जीओ न्यूज के कार्यक्रम 'आपस की बात' के लाइव शो में PTI के नईम-उल-हक ने PML-N के दानियाल अजीज को थप्पड़ जड़ दिए थे।
इसका कारण था कि दानियाल ने नईम को चोर कह दिया था, जिस पर नईम को गुस्सा आ गया और उन्होंने दानियाल को थप्पड़ जड़ दिए।
इस शो के होस्ट मुनीब फारुक ने धीरे-धीरे मामले को शांत कराया और इसके बाद शो को बीच में ही बंद करना पड़ा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए दानियाल और नईम के झगड़े का वायरल वीडियो
#BreakingNews: @PTIofficial’s @naeemul_haque slapped @DaniyalNA116 live on air at @geonews_urdu with @muneebfaruqpak!#BREAKING #NaeemUlHaq #DaniyalAziz #PMLN #PTI pic.twitter.com/qKttp39nl0
— Asad Ali Toor (@AsadAToor) May 22, 2018
#5
पाकिस्तानी रिपोर्टर ने बच्चे को जड़ दिया था थप्पड़
पाकिस्तान में केवल टीवी स्टूडियो में ही झगड़े नहीं हुए, बल्कि रिपोर्टर्स ने बाहर भी लोगों के साथ झगड़ा किया है।
ऐसे ही एक मामले में एक महिला रिपोर्टर ने लाइव शो के दौरान एक बच्चे को थप्पड़ जड़ दिया था। इसका कारण बताते हुए रिपोर्टर ने कहा कि वह बच्चा परेशान कर रहा था।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने रिपोर्टर के व्यवहार की आलोचना करते हुए इसे हिंसक बताया था।