Page Loader
अमेरिका: महिला की चमकी किस्मत, पहली बार में लगी 83 लाख रुपये की लॉटरी
महिला ने पहली बार में ही जीती 83 लाख रुपये की लॉटरी

अमेरिका: महिला की चमकी किस्मत, पहली बार में लगी 83 लाख रुपये की लॉटरी

लेखन गौसिया
Sep 23, 2023
11:45 am

क्या है खबर?

कई लोग जीवनभर लॉटरी टिकट खरीदते रहते हैं, लेकिन फिर भी वह एक रुपया नहीं जीत पाते हैं। इसके विपरीत कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो पहली बार में ही लॉटरी जीत जाते हैं। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के मिशिगन से सामने आया है। यहां 43 वर्षीय महिला ने पहली बार लॉटरी टिकट खरीदी और अपने पहले प्रयास में ही उसने 83 लाख रुपये का पुरस्कार भी जीत लिया। आइये पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

लॉटरी

दोगुनी की गई पुरस्कार राशि

रेडफोर्ड निवासी लताशा रॉबिन्सन ने 14 अगस्त को मिशिगन लॉटरी की एक टिकट खरीदी। यह टिकट लताशा का पहला पावरबॉल टिकट था, इसलिए उन्हें पहली बार में लॉटरी जीतने की उम्मीद नहीं थी। हालांकि, अगले दिन यानी 15 अगस्त को जब उनके पति ने टिकट चेक किया तो उन्हें पता चला कि उन्होंने 41.55 लाख रुपये की लॉटरी जीती है और इस पर पावर प्ले विकल्प के कारण यह राशि दोगुनी यानी 83 लाख रुपये कर दी गई है।

बयान

लताशा ने पति को खेलता देख लॉटरी टिकट खरीदने का बनाया था मन

लताशा ने मिशिगन लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि उन्होंने कभी पावरबॉल कभी नहीं खेला था, लेकिन उनके पति बहुत खेलते हैं, इसलिए उन्होंने भी मन बनाकर एक टिकट खरीद ली। उन्होंने आगे कहा, "इसके अगले दिन मुझे पता चला कि मैंने ड्राइंग में 4 सफेद गेंदों और पावरबॉल का मिलान कर लिया है। यह देखकर मेरे पति चिल्लाने लगे कि हम जीत गए, लेकिन मुझे पहले लगा वो मजाक कर रहे थे।"

जीत

घर खरीदने की योजना बना रहीं लताशा

लताशा के मुताबिक, उन्होंने पहली बार टिकट खरीदी थी, इसलिए अपने पहले प्रयास में ही उन्हें जीतने की कोई उम्मीद नहीं थी। उन्होंने आगे कहा, "पति के चिल्लाने के बाद जब मैंने खुद टिकट देखा तो मैं हैरान रह गई। हम सच में जीत गए थे।" बता दें कि अब इतनी बड़ी पुरस्कार राशि जीतने के बाद लताशा इन पैसों से एक घर खरीदने की योजना बना रही हैं।

अन्य मामला

इस युवती की पहली बार में लगी थी 24 लाख रुपये की लॉटरी 

इससे पहले अमेरिका में मैरीलैंड के जर्मनटाउन में रहने वाली 18 वर्षीय युवती के माता-पिता ने क्रिसमस के उपहार के तौर पर उसे मैरीलैंड लॉटरी के पेपरमिंट पेआउट गेम की तीन लॉटरी टिकट दी थीं। युवती ने इससे पहले कभी लॉटरी टिकट नहीं खरीदी थी, इसलिए उसे पहली बार में लॉटरी जीतने की कोई भी उम्मीद नहीं थी। जब उसने टिकटों को स्क्रैच किया तो उसमें से एक टिकट से उसने 30,000 डॉलर (लगभग 24.45 लाख रुपये) का पुरस्कार जीता।