
रूस: डेट पर आधा बिल न देने पर युवक ने महिला के खिलाफ की पुलिस शिकायत
क्या है खबर?
पहली डेट पर अमूमन व्यक्ति अपनी पार्टनर को खास महसूस करवाने के लिए बहुत कुछ करते हैं, लेकिन रूस के एक पुरुष और महिला की पहली डेट एक बुरे सपने जैसी साबित हुई।
इसका कारण है कि महिला ने रेस्टोरेंट का बिल बांटने से इनकार दिया, जिसके बाद पुरुष ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।
अब पुलिस महिला की तलाश कर रही है और यह मामला इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन चुका है।
मामला
मॉस्को का रहने वाला है युवक
पहली डेट पर अपनी पार्टनर से शॉपिंग या रेस्टोरेंट के बिल का आधा हिस्सा लेना चाहिए या नहीं, यह हमेशा विवाद का मुद्दा रहा है क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि पुरुषों को पूरा खर्च शिष्टता से वहन करना चाहिए, जबकि कई इसे ठीक नहीं मानते।
हालांकि, अब तक किसी ने भी ऐसे मामलों में पुलिस को शामिल नहीं किया था, लेकिन रूस की राजधानी मॉस्को के 28 वर्षीय युवक ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
जानकारी
सोशल मीडिया के जरिए एकदूसरे से मिले थे दोनों- पुलिस
ओडिटी सेंट्रल के अनुसार, पुलिस के मुताबिक, युवक कुछ हफ्ते पहले एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से महिला से मिला था और सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को जानने के बाद उन्होंने पहली डेट पर जाने का फैसला किया।
इसके लिए उन्होंने मॉस्को में मीरा एवेन्यू पर स्थित एक कैफे चुना और जब तक उन्हें बिल नहीं मिला, तब तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था।
रिपोर्ट के अनुसार, डेट का बिल करीब 16,000 रूबल यानी 13,000 रुपये का था।
बिल
आधा बिल देने की बात पर महिला को आया गुस्सा
जैसे ही युवक की टेबल पर खाने का बिल आया तो उसने इसे महिला के साथ आधा-आधा बांटने का सुझाव दिया।
महिला ने यह कहते हुए इससे तुरंत इनकार कर दिया कि चूंकि उसने ज्यादातर खाने-पीने का ऑर्डर दिया था, इसलिए युवक को बिल का पूरा भुगतान करना चाहिए।
कुछ मिनटों की बहस के बाद महिला कैफे से बाहर चली गई, जिसके बाद युवक को पूरे बिल का भुगतान करना पड़ा।
शिकायत
पुरुष ने पुलिस स्टेशन जाकर दर्ज कराई शिकायत
युवक ने बिल तो भर दिया, लेकिन उसे यह बात खटकी तो वह पुलिस स्टेशन गया और महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी।
मामले में अभी तक युवक और महिला का नाम सामने नहीं आया है।
साथ ही अब तक इस बात का भी पता नहीं चल पाया है कि पुलिस को महिला मिली या नहीं और पुरुष को उससे पैसे मिले या नहीं।