Page Loader
अमेरिका: व्यक्ति ने ऑनलाइन बेचीं अपनी मां की अस्थियां, महिला तांत्रिक ने खरीदीं; लोग हैरान
महिला ने फेसबुक से खरीदी किसी अनजान की अस्थियां (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिका: व्यक्ति ने ऑनलाइन बेचीं अपनी मां की अस्थियां, महिला तांत्रिक ने खरीदीं; लोग हैरान

लेखन अंजली
Oct 12, 2023
09:03 pm

क्या है खबर?

कुछ लोग मृत परिजन का अंतिम संस्कार करके उसकी अस्थियों को घर में कलश के अंदर रखकर संरक्षित कर लेते हैं तो कुछ लोग इन्हें नदियों में बहा देते हैं। हालांकि, थोड़े ज्यादा पैसे पाने के लिए एक व्यक्ति ने अपनी मां की अस्थियां ही ऑनलाइन बेच दीं। उसने फेसबुक पर उनकी राख की 2 शीशियां 30 डॉलर (लगभग 2,400 रुपये) में बेचने का फैसला किया और हैरानी की बात यह है कि उसे एक ग्राहक भी मिल गई।

मामला

पेशे से तांत्रिक है महिला

डेली स्टार के मुताबिक, अमेरिका की रहने वाली लॉरेन एलिजा नामक टिकटॉकर ने व्यक्ति की मां की अस्थियों को खरीदने की इच्छा जाहिर की और इसके लिए वह अतिरिक्त पैसे भी देने को तैयार हो गईं। लॉरेन को लोग पेशे से तांत्रिक बताते हैं और उसका @lovee.miss.lauren नामक टिकटॉक अकाउंट है, जिस पर वह केवल 'मौत और मरने' के बारे में वीडियो साझा करती हैं। हालांकि, उनकी हालिया हरकत ने सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है।

जवाब

राख खरीदना है कानूनी- लॉरेन

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुई तो लोगों ने लॉरेन से तरह-तरह के सवाल करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या ऐसा करना सही है?' इसका जवाब देते हुए लॉरेन ने कहा कि उसके यहां राख खरीदना कानूनी है। लॉ.कॉम के अनुसार, अमेरिका में मानव अवशेषों की बिक्री पर रोक लगाने वाला कोई संघीय कानून नहीं है। इसके बाद एक वीडियो में लॉरेन ने कहा कि उसने अपने प्रशंसकों के लिए यह राख खरीदी है।

प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया यूजर्स लॉरेन की खरीदारी को बता रहे विचित्र

लॉरेन एलिजा से एक यूजर ने पूछा कि क्या यह असली है तो इसके जवाब में उसने कहा, 'हां, यह असली राख की शीशी है और इसमें छोटी-छोटी हड्डियां भी हैं।' अगर आप लॉरेन की वायरल वीडियो को देखेंगे तो उसमें वह खरीदी हुई राख की पैकिंग को खोलते हुए बहुत खुश दिखाई दे रही हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस खरीदारी को पेशेवर सीमाओं से परे कहा तो कई इसे 'विचित्र और घृणित' बोल रहे हैं।

अन्य मामला

महिला ने कराया था गर्भावस्था का अनोखा फोटोशूट

लोगों को सोशल मीडिया पर छाएं रहने की इतनी बुरी आदत लग चुकी है कि वे खुद को हाइलाइट करने के लिए कुछ भी तैयार करने को तैयार रहते हैं। इससे पहले एक 23 वर्षीय अमेरिकी महिला शेरिडन लॉग्सडन ने अंतिम संस्कार की थीम पर गर्भावस्था फोटोशूट करवाया था। शेरिडन ने तस्वीरों को अपने फेसबुक अकाउंट पर भी साझा किया, जहां कई लोगों को उनका यह फोटोशूट काफी पसंद आया क्योंकि उन्होंने इसे मजाकीय रूप में पेश किया था।