यूक्रेन: 34 वर्षीय शख्स ने अपने दांतों से 6 कारें खींचकर बनाया विश्व रिकॉर्ड
साल 2022 में गर्दन से सबसे भारी ट्रेन खींचने का विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने के तुरंत बाद यूक्रेन के दिमित्रो ह्रुंस्की ने दांतों से वाहनों को खींचने का प्रशिक्षण शुरू कर दिया था। अब एक साल बाद 34 वर्षीय दिमित्रो ने सफलतापूर्वक 6 कारों को एक साथ अपने दांतों से खींचकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। इसके साथ ही उन्होंने दांतों से सबसे तेज 30 मीटर तक कार खींचने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
पहले ट्रॉय कॉनली मैग्नसन के नाम था कारों को खींचने का रिकॉर्ड
दिमित्रो से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ट्रॉय कॉनली मैग्नसन के नाम था, जिन्होंने साल 2021 में अपने दांतों से 5 कारों को खींचा था, जबकि दूसरा रिकॉर्ड सीरिया के सालेह यजान के नाम था, जिन्होंने साल 2022 में 18.13 सेकंड में 30 मीटर तक कार खींची थी। बता दें कि दिमित्रो ने न केवल 6 कारों को अपने दांतों से खींचा, बल्कि उन्होंने 6 लोगों का भी भार खुद पर लिया क्योंकि प्रत्येक कार के अंदर एक ड्राइवर था।
दिमित्रो ने 6 कार और ड्राइवरों के साथ खींचा 7,604 किलोग्राम वजन
दिमित्रो द्वारा खींची गई कारें न्यूट्रल गियर पर थीं और इंजन बंद थे, लेकिन वे एक कतार में रहें, इसलिए ड्राइवरों ने उन्हें धीरे से चलाया। सभी 6 कारों और ड्राइवरों का कुल वजन 7,604 किलोग्राम था। इसके साथ ही दिमित्रो ने सबसे तेज 30 मीटर तक कार खींचने के लिए औसतन 1,040 किलोग्राम वजन वाली एक कार खींची। दिमित्रो ने तेज गति से दूरी तय की और पिछले रिकॉर्ड से ढाई सेकंड कम समय दर्ज करवाया।
कई रिकॉर्ड के धारक बनना चाहते हैं दिमित्रो
दिमित्रो का कहना है कि उनका इरादा आगे भी कई विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का है और अब वह अपने दांतों से 7 कारों को खींचकर अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "मेरा शौक अत्यधिक पावर ट्रिक्स है और मेरा लक्ष्य कई रिकॉर्ड धारक बनना है।" साथ ही उन्होंने अपना हालिया रिकॉर्ड अपने देश यूक्रेन को समर्पित किया, जो एक साल से अधिक समय से रूस से युद्ध लड़ रहा है।
भारतीय व्यक्ति ने दाढ़ी से खींचा था सबसे भारी वाहन
भारत से राजस्थान के रहने वाले कपिल गहलोत ने साल 2012 में 24 साल की उम्र में अपनी दाढ़ी से भारी वाहन को खींचकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। वाहन का वजन 2,205 किलोग्राम था, जिसे कपिल ने अपनी दाढ़ी से 226 फीट 3 इंच खिसकाया था। गिनीज बुक में मजबूत दाढ़ी से भारी वजन खींचने के अलावा भारी वजन उठाने का रिकॉर्ड भी शामिल है। यह अनोखा रिकॉर्ड यूरोप निवासी एंटानास कोंट्रीमास ने साल 2013 में बनाया था।