निज्जर हत्याकांड पर ट्रूडो के नए आरोप, बोले- भारत के साथ साझा किए थे 'विश्वसनीय सबूत'
भारत और कनाडा में तनाव के बीच अब कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने नए आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत के साथ हफ्तों पहले विश्वसनीय सबूत साझा किए गए थे। ट्रूडो का ये बयान भारत की उस टिप्पणी का जवाब है, जिसमें भारत ने कहा था कि कनाडा ने हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है। उन्होंने ये भी कहा कि जांच में वे भारत का सहयोग चाहते हैं।
क्या बोले ट्रूडो?
प्रधानमंत्री ट्रूडो ने मीडिया से बातचीत में कहा, "भारत के बारे में कह सकता हूं कि सोमवार को मैंने जो कहा था, उससे जुड़े विश्वसनीय कारण कनाडा ने भारत के साथ कई सप्ताह पहले साझा किए थे। हम भारत के साथ सकारात्मक तरीके से काम करना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि इस गंभीर मुद्दे की तह तक पहुंचने के लिए वो हमारे साथ सहयोग करेंगे।" भारत की ओर से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
पहले ट्रूडो ने क्या आरोप लगाए थे?
18 सितंबर को ट्रूडो ने कनाडा की संसद में कहा था, "जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की जो हत्या हुई थी, इसके पीछे भारतीय एजेंटों की भूमिका हो सकती है। कनाडा की एजेंसियों ने पुख्ता तौर पर पता किया है कि कनाडा की जमीन पर कनाडाई नागरिक की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है। ये अस्वीकार्य है और ये हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है।"
कनाडा के आरोपों पर भारत ने क्या कहा था?
भारत ने इन आरोपों को बेतुका और राजनीति से प्रेरित बताया था। विदेश मंत्रालय ने कहा था, "निज्जर हत्याकांड से जुड़ी कोई जानकारी कनाडा की ओर से साझा नहीं की गई है। न ही आरोप लगाने के पहले और न ही बाद में। अगर कनाडा इन आरोपों के पक्ष में सबूत पेश करेगा तो भारत उस पर कार्रवाई करने को तैयार है। हम किसी भी विशेष सूचना पर गौर करेंगे, लेकिन अभी तक हमें कोई सूचना नहीं मिली है।
अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- जांच में कनाडा का साथ दे भारत
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत से कनाडा का सहयोग करने और निज्जर हत्याकांड पर 'जवाबदेही' सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "हम जवाबदेही देखना चाहते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि जांच अपना काम करे और नतीजे पर पहुंचे। हमें उम्मीद है कि हमारे भारतीय मित्र भी उस जांच में सहयोग करेंगे।" ब्लिंकन ने कहा कि इस मामले पर अमेरिका भारत और कनाडा दोनों देशों के साथ संपर्क में है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत और कनाडा के बीच ताजा विवाद की शुरुआत तब हुई, जब कनाडा ने निज्जर हत्याकांड में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया। इसके बाद कनाडा ने भारत के राजनयिक को निष्कासित कर दिया, जिसके जवाब में भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को 5 दिन में देश छोड़ने को कहा। भारत ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कनाडा के नागरिकों को वीजा जारी करने पर रोक लगा दी।