दुनिया की इन 5 जगहों पर बच्चे पैदा करने पर मिलते हैं लाखों रुपये, जानिए कारण
बहुत से देश में जनसंख्या बढ़ना एक समस्या है और इसे नियंत्रित करने के लिए सरकार तरह-तरह के जागरूकता अभियान चालती हैं। दूसरी ओर कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां जनसंख्या कम है और वहां इसे बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग योजनाएं लागू की गई हैं। ऐसे ही दुनियाभर में कुछ देश ऐसे हैं, जहां बच्चों के जन्म के बाद माता-पिता को पैसे दिए जाने का नियम है। आइए आज 5 ऐसी ही खूबसूरत जगहों के बारे में जानते हैं।
जापान
जापान में बढ़ती उम्र की आबादी में वृद्धि हो रही है, जबकि युवा आबादी की संख्या कम है। जापान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में रहने वाले लोगों की रिश्तों और शादी की अवधारणा में दिलचस्पी धीरे-धीरे कम होती जा रही है। इस कारण जापान सरकार जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे के खर्च के लिए उनके माता-पिता को 6 लाख रुपये नकद देती है।
रूस
रूस ने भी देश में जनसंख्या बढ़ाने में मदद करने के लिए इसी तरह की नीति अपनाई है। हालांकि, वहां बच्चा पैदा करने की योजना बनाने वाले दंपति को 12 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश भी मिलता है। दंपति का पहला बच्चा होने पर प्रशासन उन्हें बच्चे के पालन-पोषण के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ घर और कार देती है। वहीं अगर दूसरा या तीसरा बच्चा पैदा होता है तो माताओं को 7 लाख रुपये की राशि दी जाती है।
रोमानिया
यूरोपीय देश रोमानिया एक ऐसी जगह है, जहां की आबादी को बढ़ाने के लिए सरकार ने विशेष नीति अपनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में 3 मई, 2023 तक की जनसंख्या लगभग 1 करोड़ है। इस कारण वहां आबादी बढ़ाने के लिए बच्चे पैदा करने वाले दंपति को कर (टैक्स) देने से छूट दी जाती है। इसके विपरीत, ऐसे दंपति जिनके बच्चे नहीं हैं, उन्हें 20 प्रतिशत ज्यादा कर देना होता है।
बेलारूस
बेलारूस की सरकार की ओर से भी नए माता-पिता को बच्चे के पालन-पोषण में कोई दिक्कत न हो इसलिए लाखों रुपये दिए जाते हैं। हालांकि, बच्चे के जन्म पर ज्यादा खर्च होता है इसलिए सरकार उन्हें सबसे पहले 1.28 लाख रुपये का भुगतान करती है। इसके बाद हर महीने मां के अकाउंट में 18,000 रुपये दिए जाते हैं ताकि बच्चे की देखभाल में कोई कमी न हो। बता दें कि पैसे मिलने का ये सिलसिला 3 सालों तक चलता है।
फिनलैंड
2013 में फिनलैंड में लेस्तिजार्वी की नगर पालिका ने दंपति को बेबी बोनस भुगतान देना शुरू किया था। इसके तहत जिस दिन मां बच्चे को जन्म देती है तो प्रशासन की ओर से दंपति को 7.86 लाख रुपये का शानदार इनाम दिया जाता है। दरअसल, फिनलैंड में जनसंख्या दर धीरे-धीरे घटती जा रही है, जिसके कारण बेबी बोनस नामक नीति की शुरुआत की गई।