
दिल्ली मेट्रो में रील्स बनाने वालों को DMRC ने अनोखे अंदाज में दी चेतावनी
क्या है खबर?
हाल के दिनों में दिल्ली मेट्रो के अंदर रील्स बनाने वालों में भारी वृद्धि देखी गई।
भले ही ऐसे वीडियो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को कई व्यू और लाइक दिला सकते हैं, लेकिन ये अन्य यात्रियों के लिए परेशानी और असुविधा का कारण बन सकते हैं।
पिछले महीने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रियों को डिब्बे के अंदर वीडियो नहीं बनाने की चेतावनी दी थी और एक बार फिर उसने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा की है।
मीम
DMRC ने साझा किया लोकप्रिय मीम टेम्पलेट
DMRC ने एक लोकप्रिय मीम टेम्पलेट साझा किया। इसके कैप्शन में लिखा, 'मेट्रो में ट्रेवल करें, ट्रबल नहीं।'
इस मीम में विभिन्न प्रकार के सिरदर्द और उनके कारणों को दिखाया गया है।
इसमें दिखाया गया है कि कैसे माइग्रेन, हाई ब्लड प्रेशर और तनाव के कारण सिरदर्द होता है।
तस्वीर के आखिरी हिस्से में पूरे सिर और चेहरे को दर्द से पीड़ित दिखाया गया है और इसका कारण बताया गया, "जब आप किसी को मेट्रो में नाचते हुए देखते हैं।"
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली मेट्रो द्वारा साझा किया गया मीम
मेट्रो में Travel करें Trouble नहीं #DelhiMetro pic.twitter.com/UwVfQmo9aH
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) April 24, 2023
प्रतिक्रिया
लोगों ने DMRC की प्रशंसा की
कई लोगों ने इस कदम के लिए DMRC की प्रशंसा की।
एक यूजर ने कमेंट किया, 'मैं नियमित रूप से मेट्रो का इस्तेमाल कर रहा हूं, मुझे पता है कि कई बार लोग यात्रियों के प्रति बहुत असंवेदनशील होते हैं।'
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'दिमाग उड़ाने वाला कटाक्ष।'
एक और व्यक्ति ने कमेंट किया, 'यह बेहतर होगा कि DMRC इस तरह की घटनाओं को नियंत्रित करने पर ध्यान केंद्रित करें।'
अन्य मीम
पहले भी ऐसे मीम साझा कर चुकी है DMRC
इससे पहले फरवरी में भी DMRC ने लोगों को मेट्रो कोच में डांस वीडियो शूट न करने की सलाह देते हुए एक मजेदार मीम साझा किया था।
मीम गेम को आगे बढ़ाते हुए DMRC ने 'RRR' के ऑस्कर विजेता गाने 'नाटू-नाटू' के एक संदर्भ का उपयोग किया और लिखा, "डांस मजेदार है, लेकिन दिल्ली मेट्रो में ना-नाचो नाचो नाचो"।
अन्य मामला
दिल्ली मेट्रो में युवकों ने डेनिम स्कर्ट पहनकर की थी यात्रा
हाल ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 2 युवक दिल्ली मेट्रो में डेनिम स्कर्ट पहनकर यात्रा करते नजर आए थे।
उनके इस अनोखे आउटफिट्स ने कई लोगों का ध्यान खींचा था। यह वीडियो भव्य कुमार और समीर खान नामक 2 यूजर्स ने साझा किया था।
वायरल वीडियो पर कुछ यात्रियों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई थीं और उन्होंने दोनों युवकों के साहस की प्रशंसा की थी।