
बच्चों के बेडरूम को नया लुक देने के लिए अपनाएं ये तरीके, लगेगा खूबसूरत
क्या है खबर?
बच्चों का बेडरूम काफी अहम होता है क्योंकि यह उनके व्यक्तित्व पर काफी प्रभाव डालता है।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर उनका बेडरूम आकर्षक और शांत वातावरण वाला होगा, वे इसमें रहना काफी पसंद करेंगे।
वहीं, उनके बेडरूम में चीजें इस तरह व्यवस्थित होनी चाहिए कि उन्हें कोई असुविधा न हो।
चलिए फिर आज हम आपको बच्चों का बेडरूम सजाने के लिए पांच टिप्स देते हैं।
#1
दीवारों को इस तरह से सजाएं
सबसे पहली शुरूआत बच्चों के कमरे की दीवारों को रंगने से करें।
इसके बाद तरह-तरह के वॉल-पेपर्स से दीवारों को आकर्षित बनाएं। अगर आप अपनी बेटी के कमरे की दीवारों के बारे में सोच रहे हैं तो बेहतर होगा कि हल्के रंग का चुनाव करें। वहीं, अपने बेटे के लिए कूल रंगों का चुनाव करें।
दरअसल, इस तरह के रंग बच्चों के स्वभाव को अच्छा बनाए रखने और उनको एक्टिव बनाए रखने में मददगार साबित हो सकते हैं।
#2
आरामदायक बिस्तर और एक आरामदायक गलीचा करें शामिल
बच्चों के बेडरूम में बिस्तर, कंबल और तकिए आदि चीजें आरामदायक और मुलायम होनी चाहिए।
आप बच्चों के बेडरूम में भले ही कोई भी बेड हो, लेकिन उस पर एक आरामदायक गद्दे के साथ एक अच्छे फैब्रिक वाली चादर का चयन कर सकते हैं।
इसके साथ ही आप उनके बेडरूम में पसंदीदा सॉफ्ट टॉयज के साथ नरम कंबल और तकिए रखें।
कमरे का तापमान संतुलित करने के लिए एक आरामदायक गलीचा भी रखें।
#3
बच्चे की पसंद के अनुसार सजाएं उनका बेडरूम
अपने बच्चों की रुचि को समझते हुए कमरे में कुछ ऐसी चीजें रखें जो उनके आस-पास का माहौल खुशनुमा रखें।
अगर आपके बच्चे को ड्रॉइंग पसंद है तो उसके बेडरूम में उसके पसंदीदा कार्टून की कुछ पेंटिंग्स लगाएं। वहीं, अगर आपके बच्चे को विज्ञान में रुचि है तो समय-समय पर अलग-अलग तरह की विज्ञान से संबंधित चीजों से बेडरूम को सजाएं।
इसके अलावा, अगर आपका बच्चा बहुत ही शांत स्वभाव का है तो उसके बेडरूम को इनडोर प्लांट से सजाएं।
#4
लाइट्स पर दें ध्यान
आप चाहें तो लाइटिंग व्यवस्था से भी बच्चों के बेडरूम को नया लुक दे सकते हैं।
हालांकि, ध्यान रखें कि बेडरूम में ऐसी लाइट्स का इस्तेमाल अच्छा रहता है, जो बहुत ज्यादा चटख न हो और इतनी हल्की भी न हो कि देखने में समस्या हो।
इसके लिए आप स्टेटमेंट येलो एलईडी लाइट्स को चुन सकते हैं क्योंकि ये उनके बेडरूम को रॉयल टच देगीं। इसके अतिरिक्त, आप लेयर्ड लाइटिंग का विकल्प भी चुन सकते हैं।
जानकारी
बच्चों के बेडरूम को बनाएं क्रिएटिव
बच्चों के बेडरूम को थोड़ा क्रिएटिव बनाने के लिए आप उनके कमरे में ट्री हाउस, टैंट, स्पेसशिप जैसी चीजें रख सकते हैं ताकि बच्चे को अपना कमरा एक बड़ी दुनिया-सी लगे। बच्चे इन चीजों की मदद से अपनी क्रिएटिविटी को नई उड़ान दे सकते हैं