Page Loader
अमेरिका: महिला ने 3 करोड़ का बंगला महज 800 रुपये में अपने नाम करवाया, गिरफ्तार
अमेरिका में महिला ने 3 करोड़ का बंगला 800 रुपये में खरीदा

अमेरिका: महिला ने 3 करोड़ का बंगला महज 800 रुपये में अपने नाम करवाया, गिरफ्तार

लेखन अंजली
Apr 24, 2023
01:58 pm

क्या है खबर?

आए दिन धोखाधड़ी से जुड़े कई तरह के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन अमेरिका के एक मामले के बारे में जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल, यहां एक 35 वर्षीय महिला ने धोखे से महज 10 डॉलर यानी 800 रुपये में 3 करोड़ का बंगला अपने नाम कर लिया। महिला का कहना है कि पुराने मकान मालिक ने अपनी मर्जी से बंगला उसके नाम किया है, जबकि ऐसा नहीं था। आइए पूरा मामला जानते हैं।

मामला

कहां का है मामला?

यह मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर का है, जहां की रहने वाली ऑरेलिया सूगिया को पुलिस ने हाल ही में धोखे से बंगला अपने नाम करने के लिए गिरफ्तार किया है। इसके बाद जब ऑरेलिया को अदालत ले जाया गया तो वह तरह-तरह की कहानियां सुनाकर खुद को बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन उसका झूठ ज्यादा देर तक नहीं चला और उसे सब सच बताना ही पढ़ा।

अदालत

ऑरेलिया ने खुद को बचाने के लिए बोले कई झूठ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑरेलिया ने बताया कि बंगला 78 वर्षीय रोजमेरी मीका था और वह अक्सर उसके घर मदद के लिए जाया करती थी। उसने कहा, "एक दिन रोजमेरी ने खुद ही बंगला मेरे नाम कर दिया और इसके साबूत के तौर पर मेरे पास हम दोनों के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी है। इसके साथ ही उस समय का टिकट भी है, जब मैं रोजमेरी को रज‍िस्‍ट्रार ऑफिस लेकर गई थी।"

बयान

रोजमेरी ने खुद से ऑरेलिया के नाम नहीं किया बंगला

वहीं रोजमेरी ने मीडिया को बताया, "मैनें कभी भी ऑरेलिया को अपना घर देने की बात नहीं कही। यह सच है कि वह मेरी देखभाल करती थी, लेकिन मैंने अपना घर उसके नाम नहीं किया और वह यह भी झूठ बोल रही है कि वह प्रोपर्टीज के कागजों पर हस्‍ताक्षर कराने के लिए रज‍िस्‍ट्री ऑफिस भी गई थी। मैंने खुद से उसे अपनी संपत्‍त‍ि नहीं सौंपी है।"

अन्य मामला

व्यक्ति ने धोखे से 6 संपत्तियों को किया अपने नाम

इससे पहले भी अमेरिका से ऐसे ही कई मामले सामने आ चुके हैं। साल 2022 में जॉर्जिया के एक व्यक्ति को उत्तरी कैरोलिना में 6 संपत्तियों को धोखे से अपने नाम करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था। उस व्यक्ति का नाम रॉबर्ट लुईस बासकिंस जूनियर था, जिसने साल 2018 और 2019 के बीच 6 लोगों के नाम और पते को जानने के बाद उनकी संपत्ति को धोखे से अपने नाम करा लिया था।