विश्व कप 2023: रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली, जानिए दोनों खिलाड़ियों के शानदार आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा वनडे विश्व कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक टीम ने 5 मैच खेले हैं और सभी मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है। टीम को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए सिर्फ 1 जीत की जरूरत है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आइए टूर्नामेंट में उनके आंकड़ों की तुलना करते हैं।
300 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ 2 बल्लेबाज
रोहित और कोहली सिर्फ 2 ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली 118 की उम्दा औसत के साथ 2 बार नाबाद रहते हुए 354 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक 3 अर्धशतक लगाए हैं। भारतीय कप्तान ने 62.20 की शानदार औसत से 311 रन बना चुके हैं। वह रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं और रोहित ने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है।
निरंतरता के मामले में कोहली आगे
कोहली टूर्नामेंट में अब तक 4 बार 50+ का स्कोर बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने 85, 55*, 16, 103* और 95 के स्कोर बनाए हैं। वह तीन बार 80 रन का आंकड़ा पार करने वाले भी एकमात्र बल्लेबाज हैं। इस बीच रोहित ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत के पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बाद 131, 86, 48 और 46 का स्कोर बना चुके हैं। वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।
रोहित तेजतर्रार पारियों पर दे रहे ध्यान
रोहित इस विश्व कप में तेजतर्रार और प्रभावशाली पारियां खेलने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने विश्व कप में 133.47 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जो 220 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे अधिक है। इस बीच कोहली ने 90.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। रोहित ने अब तक इस टूर्नामेंट में 17 छक्के लगाए हैं, किसी अन्य बल्लेबाज के नाम 15 छक्के भी नहीं है। कोहली के नाम सिर्फ 6 छक्के हैं।
रोहित ने कैसे किया कोहली का काम आसान?
शीर्ष क्रम में रोहित की आक्रामक बल्लेबाजी से निश्चित रूप में कोहली को फायदा हुआ है। अब तक खेले गए 5 मैचों में सिर्फ 2 बार कोहली 11वें ओवर से पहले बल्लेबाजी करने आए हैं। टूर्नामेंट में भारतीय टीम की सलामी साझेदारी 156, 88, 71, 23 और 2 की रही है। भारत के सलामी बल्लेबाजों की साझेदारी का औसत रन रेट 7 से ज्यादा का रहा है। इससे कोहली को आराम से बल्लेबाजी करने का मौका मिल जाता है।
विश्व कप में दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों पर एक नजर
31 विश्व कप मैचों में कोहली ने 55.36 की औसत से 1,384 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित ने 22 मैचों में 64.45 की औसत से 1,289 रन बनाए हैं। उन्होंने विश्व कप में 7 शतक लगाए हैं। उनके नाम 4 अर्द्धशतक भी है। केवल सचिन तेंदुलकर (2,278), रिकी पोंटिंग (1,743), और कुमार संगाकारा (1,532) ने इन दोनों की तुलना में विश्व कप में अधिक रन बनाए हैं।