विश्व कप 2023: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 का 17वां मुकाबला गुरुवार (19 अक्टूबर) को भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। इसमें बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने अभी तक खेले सभी 3 मुकाबले जीते हैं। दूसरी तरफ बांग्लादेश को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश की टीम में शाकिब अल हसन चोटि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। बांग्लादेश टीम की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम।
कैसी होगी पुणे की पिच?
इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को काफी रास आती है। शुरुआती ओवर से ही गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। खेल के आगे बढ़ने के साथ स्पिन गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलने लगती है। तेज गेंदबाजों के लिए यहां गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल होगा। उन्हें यहां सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी गति में बदलाव करने की जरूरत होती है। यहां सबसे बड़ा स्कोर (356 रन) और सबसे छोटा स्कोर (232 रन) दोनों भारतीय टीम के ही नाम है।
कैसा रहेगा पुणे का मौसम?
पुणे में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। मैच में हल्के बादल भी देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही बारिश भी थोड़ा परेशान कर सकती है। हालांकि, पूरा मैच होने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है। पुणे में मैच के दिन उमस 43 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। मैदान पर ओस की भी संभावना होगी। दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को थोड़ी परेशानी होगी।
वनडे क्रिकेट में कैसे हैं मैदान के आंकड़े?
पुणे के इस मैदान पर वनडे क्रिकेट में अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं। पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 4 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 मैच में जीत मिली है। यहां सबसे बड़ा स्कोर जॉनी बेयरस्टो (124) ने बनाया है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह (4/35) ने की है। बुमराह इस विश्व कप में भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में उनसे एक और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी
भारत और बांग्लादेश के बीच इस मैदान पर यह पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो 40 वनडे मैचों में भारत को 31 में जीत मिली है और 8 में हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। 3 मैच भारत और 1 मुकाबले में बांग्लादेश को जीत मिली है।