रोहित शर्मा ने याद किए संघर्षों वाले दिन, कहा- 1 कमरे में सोते थे 10 लोग
वनडे विश्व कप 2023 का कल यानी 5 अक्टूबर से श्रीगणेश होने जा रहा है। पहले मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा। भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से टकराएगी। यह मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मुफलिसी के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि वह आज जो कुछ भी सिर्फ उनकी मेहनत की वजह से हैं।
1 कमरें में सोते थे 10-11 लोग- रोहित
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में रोहित ने कहा, "हमारा एक छोटा-सा कमरा था, जिसमें करीब 10-11 लोग सोते थे। दादाजी बिस्तर पर और मैं, चाचा, चाची, दादी फर्श पर सोते थे। मैंने वो दिन देखे हैं। मुझे पता है कि जीवन आसान नहीं है, इसलिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी। मैं आज जो कुछ भी हूं, वह कड़ी मेहनत के कारण हूं।" बता दें कि बचपन में रोहित माता-पिता के बजाए दादा-दादी के साथ मुंबई में रहते थे।
9 महीनों से मेरे फोन में नहीं है ट्विटर या इंस्टाग्राम- रोहित
रोहित ने कहा, "पिछले 9 महीनों से मेरे फोन पर ट्विटर या इंस्टाग्राम नहीं है। अगर हमें कोई व्यावसायिक पोस्ट करना होता है तो मेरी पत्नी इसे संभालती हैं। ये ध्यान भटकाने वाली चीजें हैं। यह समय और ऊर्जा की बर्बादी है, इसलिए मैंने फैसला किया है ये मेरे फोन पर न हों, क्योंकि अगर यह होंगे तो मैं इन्हें देखूंगा जरूर।" रोहित ने 251 वनडे में 48.85 की औसत और 90.52 की स्ट्राइक रेट से 10,112 रन बनाए हैं।