वनडे विश्व कप 2023: श्रीलंका ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
वनडे विश्व कप 2023 के 19वें मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की यह वर्तमान टूर्नामेंट में 4 मैचों में पहली जीत है। इससे पहले टीम को शुरुआती तीनों मैचों में हार मिली थी। दूसरी ओर नीदरलैंड टीम की यह 4 मैचों में तीसरी हार है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
डच टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 262 रन बनाए। टीम की ओर से साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (70) ने सबसे अधिक रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम ने 49वें ओवर में 263/5 विकेट खोकर जीत अपने नाम कर ली। श्रीलंका के लिए सदीरा समरविक्रमा ने सबसे अधिक 91* रन बनाए। नीदरलैंड की ओर से आर्यन दत्त ने 3 विकेट लिए।
श्रीलंका ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 18 के स्कोर पर कुसल परेरा (5) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद 52 रन पर टीम को कुसल मेंडिस (11) के रूप में दूसरा विकेट गिरा। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए पथुम निसांका और समराविक्रमा ने 40 गेंदों में 52 रन की साझेदारी निभाई। चौथे विकेट के लिए समराविक्रमा और चरिथ असलंका (44) ने 99 गेंदों में 77 रन की साझेदारी निभाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।
समराविक्रमा इस विश्व कप में दूसरा शतक जमाने से चूके
समराविक्रमा ने टीम की खराब शुरुआत को पीछे छोड़ते हुए टीम के लिए मैच विजयी पारी खेली। वह अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाने से चूक गए। अगर वह शतक पूरा करते तो यह इस विश्व कप में यह उनका दूसरा शतक होता। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 108 रन बनाए थे। शनिवार को उन्होंने 85.5 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 107 गेंदों पर 91* रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके भी जमाए।
निसांका ने जड़ा लगातार तीसरा अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज निसांका ने इस मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए जीत की नींव रखी। उन्होंने 103.85 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके भी निकले। यह निसांका के वनडे करियर का 12वां अर्धशतक है। पिछले 3 मैचों में यह उनका लगातार तीसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 51 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 61 रन बनाए थे।
एंगेलब्रेक्ट ने खेली वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
एंगेलब्रेक्ट जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तब श्रीलंका के गेंदबाज पूरी तरह से हावी थे। ऐसे वक्त में उन्होंने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। शनिवार को उन्होंने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। साथ ही यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक भी है। उन्होंने पारी में 85.37 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंदों में 70 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जमाया।
लोगान वैन बीक ने जमाया पहला वनडे अर्धशतक
ऑलराउंडर लोगान वैन बीक ने भी निचले क्रम पर उपयोगी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को उबारने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने पारी में 78.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में 59 रन बनाए। उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का जमाया। यह बीक के वनडे क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही साथ ही यह उनका इस प्रारूप में पहला अर्धशतक भी रहा। इससे पहले इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 32 रन था।
एंगेलब्रेक्ट-बीक की जोड़ी ने बनाया साझेदारी का नया रिकॉर्ड
एंगेलब्रेक्ट और बीक की जोड़ी ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया। 48 साल के वनडे विश्व कप क्रिकेट इतिहास में यह 7वें विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी (135) का नया रिकॉर्ड है। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के नाम दर्ज था। दोनों ने 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 7वें विकेट के लिए 116 रन जोड़े थे।
दोनों टीमों की अंक तालिका में ताजा स्थिति
श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत के बाद 2 अंक के साथ खाता खोला है। टीम अंक तालिका में 10वें से 9वें नंबर पर पहुंच गई है। टीम के नेट रन रेट -1.048 हो चुका है। डच टीम 2 अंक और -0.790 नेट रन रेट के साथ 8वें नंबर पर मौजूद है। नीदरलैंड ने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। न्यूजीलैंड 8 अंक और +1.923 नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर है।