भारत बनाम बांग्लादेश: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच वनडे विश्व कप का 17वां मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे में गुरुवार (19 अक्टूबर) को खेला जाना है। भारतीय टीम इस विश्व कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। बांग्लादेश को 1 मुकाबले में जीत मिली है और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों, पिच रिपोर्ट और मौसम के हाल पर एक नजर डालते हैं।
वनडे क्रिकेट में स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर
पुणे के इस मैदान पर वनडे क्रिकेट के 7 मैच खेले गए हैं। पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 4 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 मैचों में जीत नसीब हुई है। यहां सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम के नाम है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ 356 रन का स्कोर खड़ा किया था। सबसे छोटा स्कोर भी भारतीय टीम के नाम है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पूरी टीम 232 रन पर ऑलआउट हुई थी।
कैसी होगी पुणे स्टेडियम की पिच?
इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के के लिए स्वर्ग मानी जाती है। शुरुआती ओवर से ही आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगते हैं। खेल के आगे बढ़ने के साथ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है। तेज गेंदबाजों के लिए मैदान पर ज्यादा स्विंग नहीं मिलती है। उन्हें यहां सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी गति में बदलाव करने की जरूरत होती है। यहां सबसे बड़ा स्कोर जॉनी बेयरस्टो (124) ने बनाया है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह (4/35) ने की है।
कैसा होगा पुणे का मौसम?
गुरुवार को पुणे में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। हल्के बादल भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा। पुणे में उमस 43 प्रतिशत रहेगी। पुणे के मैदान पर ओस की भी संभावना होगी। ऐसे में टीम दूसरी पारी में गेंदबाजी करने से बचेगी।
दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों के आंकड़े
भारत और बांग्लादेश के बीच इस मैदान पर अब तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला गया है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 40 वनडे में भारत को 31 में जीत मिली है और 8 में हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। 3 मैच भारत और 1 मुकाबले में बांग्लादेश को जीत मिली है।