वनडे विश्व कप इतिहास में श्रीलंका को मिली है सर्वाधिक हार, जानिए अन्य टीमों का हाल
भारत में इन दिनों वनडे विश्व कप 2023 खेल जा रहा है। टूर्नामेंट में अब तक 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सभी टीमों ने 3-3 मैच खेल लिए हैं। टूर्नामेंट में मेजबान भारत के अलावा न्यूजीलैंड ने अब तक हार का मुंह नहीं देखा है। दूसरी ओर श्रीलंका को अब तक जीत नसीब नहीं हुई। विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों की बात करें तो इस सूची में शीर्ष पर श्रीलंका क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे है।
श्रीलंका संयुक्त रूप से हारा सर्वाधिक मैच
श्रीलंका ने विश्व कप में 83 और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने 57 मैच खेले हैं। दोनों ही टीमों को 42-42 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। सूची में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज (35), तीसरे पर इंग्लैंड (34), चौथे पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (33-33) और 5वें पर भारत (29) है। फेहरिस्त में छठे पर बांग्लादेश (27), 7वें पर ऑस्ट्रेलिया (25), 8वें पर दक्षिण अफ्रीका (24), 9वें पर केन्या (22) और 10वें पर नीदरलैंड (20) है।
ऑस्ट्रेलिया ने जीते सर्वाधिक मैच
विश्व कप में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीमों में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया है। कंगारू टीम ने अब तक 97 मैच खेले हैं और 70 में जीत दर्ज की है। सूची में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड (57), तीसरे पर भारत (56), चौथे पर इंग्लैंड (49), और 5वें पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (47) है। फेहरिस्त में छठे पर वेस्टइंडीज (43), 7वें पर दक्षिण अफ्रीका (40), 8वें पर श्रीलंका (38), 9वें पर बांग्लादेश (15) और 10वें पर जिम्बाब्वे (11) है।