
भारत से मिली हार पर भी बोले रिजवान, इन क्षेत्राें में बताई सुधार की जरूरत
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 18वें मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होगा।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बताया कि टीम को किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है।
इसके अलावा उन्होंने प्रशंसकों का समर्थन भी मांगा है। अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
ट्विटर पोस्ट
रिजवान ने कही ये बात
.@iMRizwanPak discusses the areas of improvement and support from the fans as Pakistan prepare for their next #CWC23 clash against Australia.#DattKePakistani pic.twitter.com/GrJlPhgFmJ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 18, 2023
बयान
हमारे लिए हर मैच काफी अहम- रिजवान
रिजवान ने कहा, "हमारे लिए विश्व कप का हर मैच काफी अहम है। यहां जो भी टीमें आई हैं उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। खेल में हारना-जीतना तो लगा रहता है। हम भारतीय क्रिकेट टीम से हारे हैं, लेकिन इससे पहले हम 2 मैच जीते भी हैं।"
उन्होंने कहा, "हमारी टीम कौशल में अच्छी है, बस थोड़ी सी जागरूकता की जरूरत है। हमें फील्डिंग को और बेहतर करने की जरूरत है। हमारे पास सबसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं।"
बयान
पाकिस्तान ने अब तक जीते 2 मुकाबले
रिजवान ने कहा, "हमारे स्पिनर्स भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। शादाब खान और मोहम्मद नवाज किसी भी समय मैच पलट सकते हैं। पाकिस्तान की आवाम हमें काफी समर्थन देती है। हमारे प्रशंसक हमें दुआएं देते हैं। हमने भी हिम्मत नहीं हारी है।"
पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 81 रन से और दूसरे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया था।