विराट कोहली ने अनिल कुंबले को पछाड़ा, विश्व कप में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
वनडे विश्व कप 2023 के 5वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। तीसरे ओवर की दूसरे गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने कंगारू टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। मार्श ने 6 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल सके। दूसरी ओर विराट ने इस कैच के साथ ही एक खास रिकॉर्ड बनाया।
कोहली ने लपके हैं 15 कैच
विराट विश्व कप में सर्वाधिक कैच लेने वाले भारतीय क्रिकेटर (विकेटकीपर नहीं) बन गए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। विराट के अब विश्व कप में 15 कैच हैं। उनके अलावा कुंबले ने विश्व कप में 14 और कपिल देव-सचिन तेंदुलकर ने 12-12 कैच लपके थे। कोहली वनडे में चौथे सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने 282 मैच की 279 पारियों में अब तक 146 कैच लिए हैं। सूची में शीर्ष पर महेला जयवर्धने (218) हैं।
विराट कोहली ने लिए 15 कैच
सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं विराट
वनडे विश्व कप 2023 में विराट सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 282* वनडे मैच खेले हैं। वनडे विश्व कप 2019 में महेंद्र सिंह धोनी (350),2015 में महेला जयवर्धने, 2011 में सचिन तेंदुलकर, 2007 में सचिन, 2003 में वसीम अकरम, 1999 में मोहम्मद अजहरुद्दीन, 1996 में रिची रिचर्डसन, 1992 में डेसमंड हेन्स, एलन बॉर्डर, वनडे विश्व कप 1983 में रॉड मार्श, 1979 में क्रिस ओल्ड और 1975 में कीथ फ्लेचर सबसे अनुभवी खिलाड़ी थे।