विश्व कप में बाबर आजम से ज्यादा रन बनाएंगे विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग ने बताया कारण
वनडे विश्व कप 2023 शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट का का आगाज होगा। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने दो शानदार बल्लेबाजों विराट कोहली और बाबर आजम के विश्व कप प्रदर्शन पर खुलकर बात की। सहवाग ने कहा कि इस विश्व कप में विराट बाबर से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, इस दौरान उन्होंने बाबर की तारीफ भी की। भारत-पाकिस्तान का सामना 14 अक्टूबर को होगा।
बाबर अच्छे खिलाड़ी हैं- सहवाग
क्रिकबज से बातचीत में सहवाग ने कहा, "बाबर एक अच्छे खिलाड़ी हैं। वह बड़े रन बना सकते हैं, जो भूख मुझे विराट में दिखती है। वह किसी और में नहीं दिखती। वह आज भी उसी जुनून के साथ खेलते हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है जैसे विराट 34 नहीं 20 साल के हैं। वह ऊर्जा के साथ मैदान में प्रवेश करते हैं। उसके भीतर यह विश्वास है कि यह मेरा विश्व कप है और मुझे खुद को साबित करना होगा।"
बाबर पर निर्भर है पाकिस्तान टीम
सहवाग ने कहा, "बाबर की टीम उन पर निर्भर है। भारतीय टीम अकेले विराट पर निर्भर नहीं है। अन्य बल्लेबाज भी हैं जो समर्थन प्रदान कर सकते हैं। जब कोई टीम 1 खिलाड़ी पर निर्भर करती है, उस खिलाड़ी पर अधिक दबाव होता है और उनका प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं हो पाता है।" बाबर ने अब तक 108 वनडे की 105 पारियों में 5,409 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 58.16 की और स्ट्राइक रेट 89.12 की रही है।