वनडे विश्व कप 2023 में विराट कोहली हैं सबसे अनुभवी खिलाड़ी, जानिए अन्य संस्करण का हाल
वनडे विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर को आगाज हो गया था। टूर्नामेंट के तीसरे शनिवार को 2 मैच खेले जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले मैच में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इस विश्व कप में विराट कोहली सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 281 वनडे मैच खेले हैं। आइए जानते हैं अब तक हुए 12 विश्व कप में अनुभवी खिलाड़ी कौन था।
पिछले विश्व कप में धोनी थे सबसे अनुभवी खिलाड़ी
वनडे विश्व कप 2019 में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे अनुभवी खिलाड़ी थे। तब उन्होंने 350 वनडे खेले थे। इससे पहले वनडे विश्व कप 2015 में महेला जयवर्धने, 2011 में सचिन तेंदुलकर, 2007 में सचिन, 2003 में वसीम अकरम, 1999 में मोहम्मद अजहरुद्दीन, 1996 में रिची रिचर्डसन, 1992 में डेसमंड हेन्स, एलन बॉर्डर, वनडे विश्व कप 1983 में रॉड मार्श, 1979 में क्रिस ओल्ड और 1975 में कीथ फ्लेचर सबसे अनुभवी खिलाड़ी थे।
सचिन ने बनाए सबसे ज्यादा रन
वनडे विश्व कप में सचिन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 45 मैच की 44 पारियों में 56.95 की औसत और 88.98 की स्ट्राइक रेट से 2,278 रन बनाए। इस सूची में दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग (1,743), तीसरे पर कुमार संगाकारा (1,532), चौथे पर ब्रायन लारा (1,225) और 5वें पर एबी डिविलियर्स (1,207) हैं। वनडे विश्व कप में रोहित शर्मा और सचिन ने सबसे ज्यादा 6-6 शतक लगाए हैं। साथ ही संगाकार और पोंटिंग ने 5-5 शतक जड़े।