वनडे विश्व कप 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना 8 अक्टूबर (रविवार) को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे और ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान पैट कमिंस के पास होगी। भारत के दोनों वॉर्मअप मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
पहले वनडे में शुभमन गिल का खेलना मुश्किल
पहले वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंगू हो गया है। ऐसे में उनका पहले वनडे में खेलना मुश्किल लग रहा है। उनकी जगह रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आ सकते हैं। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकता है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने दोनों वॉर्मअप मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था और पूरी टीम अच्छी लय में नजर आ रही है। कप्तान कमिंस की फॉर्म थोड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। हालांकि, डेविड वार्नर अपनी खोई हुई फॉर्म प्राप्त कर चुके हैं और उनसे टीम को काफी उम्मीदें होंगी। संभावित एकादश: मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1980 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 149 वनडे खेले गए हैं। 56 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 83 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं। 10 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। दोनों टीमों के बीच चेन्नई में 3 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से 2 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 1 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
केएल राहुल ने पिछले 7 वनडे मुकाबलों में 76.25 की उम्दा औसत के साथ 305 रन बनाए हैं। मार्नस लाबुशेन के बल्ले से पिछले 10 मुकाबलों में 56.13 की औसत से 449 रन निकले हैं। कुलदीप यादव ने पिछले 7 मैच में 4.14 की इकॉनमी रेट के साथ 13 विकेट झटके हैं। मोहम्मद सिराज के नाम पिछले 6 मैच में 11 विकेट है। एडम जैम्पा ने पिछले 8 मुकाबलों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और मार्कस स्टोइनिस। गेंदबाज: कुलदीप यादव (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 8 अक्टूबर (रविवार) को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।