भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर
भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों टीमों में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। जब-जब ये खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ भिड़ते हैं तो जोरदार टक्कर देखने को जरूर मिलती है। भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। ऐसे में आइए मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर पर नजर डालते हैं।
विराट कोहली बनाम एडम जैम्पा
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेग स्पिनर परेशान करते हैं। ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा से थोड़ा बचकर रहना होगा। दोनों के बीच हमेशा से ही कड़ी टक्कर देखने को मिलती आई है। जैम्पा और कोहली के बीच अब तक 24 पारियों में आमना-सामना हुआ है और उन्होंने इस दिग्गज खिलाड़ी को 8 बार आउट किया है। कोहली ने जैम्पा के खिलाफ 40 की औसत और 113.07 की स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा बनाम पैट कमिंस
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ कमाल का रहा है। उन्होंने 27 पारियों में कमिंस के खिलाफ 69.25 की धमाकेदार औसत के साथ 277 रन बनाए हैं। 27 पारियों में कमिंस ने रोहित को 4 बार आउट भी किया है। रोहित की कमिंस के खिलाफ स्ट्राइक रेट 86.02 की रही है। रविवार को शुरुआती ओवर में कमिंस के खिलाफ रोहित तेजी से रन बनाना चाहेंगे।
जसप्रीत बुमराह बनाम डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच जोरदार टक्कर होगी। बुमराह शुरुआती ओवर में अपनी स्विंग होती गेंदों से वार्नर को परेशान कर सकते हैं। दोनों के बीच 18 पारियों में आमना-सामना हुआ है। बुमराह ने 2 बार वार्नर को पवेलियन की राह दिखाई है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ने भारतीय तेज गेंदबाज के खिलाफ 62.00 की शानदार औसत के साथ 124 रन बनाए हैं।
कुलदीप यादव बनाम स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बीच के ओवरों में अपनी टीम की पारी को संभालते हुए बड़े स्कोर की तरफ ले जाते हैं। ऐसे में कुलदीप यादव उनके लिए थोड़ा खतरा बन सकते हैं। कुलदीप बीच के ओवरों में विकेट लेने में माहिर हैं। दोनों के बीच अभी तक 9 पारियों में आमना-सामना हुआ है। कुलदीप ने स्मिथ को इस दौरान 2 बार आउट किया है। स्मिथ ने 69.00 की औसत से 138 रन बनाए हैं।
केएल राहुल बनाम मिचेल स्टार्क
भारतीय टीम में इस समय केएल राहुल कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जब-जब विश्व कप खेलने उतरते हैं, वह एक खतरनाक गेंदबाज बन जाते हैं। अब तक दोनों के बीच 20 पारियों में आमना-सामना हुआ है। स्टार्क 4 बार राहुल को पवेलियन की राह दिखा चुके हैं। राहुल स्टार्क के खिलाफ 51.75 की शानदार औसत के साथ 207 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।