विश्व कप 2023: रोहित शर्मा ने बताया कौन होगा विजेता, भारतीय टीम की खूबियां भी गिनाईं
वनडे विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में पिछले बार की विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम और रनरअप न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट से पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों के नाम की भविष्यवाणी की। रोहित शर्मा ने भी भारतीय टीम की तारीफ की है। टीम ने पिछले 10 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का खिताब नहीं जीता है। भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
अच्छी स्थिति में भारतीय टीम- रोहित
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में रोहित ने कहा, "यह ठीक है कि हम 10 साल से ICC की कोई ट्रॉफी नहीं जीते हैं। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो बहुत अधिक सोचता है। ऑस्ट्रेलिया इकलौती टीम है, जिसने लगातार जीत हासिल की है।" रोहित ने कहा, "विश्व कप कौन जीतेगा इसका मेरे पास कोई उत्तर नहीं है। मैं बस यही उम्मीद कर सकता हूं कि टीम अच्छी स्थिति में है। हर कोई फिट और ठीक है।"
"लोगों की उम्मीदें नियंत्रित नहीं कर सकते"
रोहित ने कहा, "अगर प्रशंसकों की उम्मीदें बहुत अधिक नहीं होंगी तो मुझे खुशी होगी। लोग क्या उम्मीद कर रहे हैं, हम उसे नियंत्रित नहीं कर सकते।" उन्होंने कहा, "अब हर साल एक ICC ट्रॉफी होती है। यदि आप नहीं जीतते तो यह एक असफल वर्ष है। लोग भूल जाते हैं कि इन 10 महीनों में क्या अच्छा काम हुआ है। यह सही है कि भारतीय क्रिकेट टीम के रूप में हमसे बड़ी ट्रॉफियां जीतने की उम्मीद की जाती है।"