
क्यों शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में सौंपी गई है भारतीय टीम की कप्तानी?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की पुरुष सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है।
इसमें सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर तरहीज देते हुए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत का उपकप्तान बनया गया है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि चयन समिति ने बुमराह की जगह गिल पर ही क्यों भरोसा दिखाया है।
कारण
अगरकर ने गिल को कप्तान बनाने के पीछे क्या बताया कारण?
चयन सिमित के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने गिल को कप्तान बनाए जाने के सवाल पर कहा, "हमने कई नामों पर चर्चा की और टीम के सदस्यों से फीडबैक भी लिया है। जाहिर है यह एक काफी दबाव वाला काम है। उम्मीद है कि गिल इसे अपनी मेहनत से आगे ले जाएंगे।"
उन्होंने कहा, "आप एक या दो सीरीज के लिए कप्तान का चयन नहीं करते हैं, आपको लंबी अवधि के लिए योजना बनानी होती है।"
उम्मीद
"कप्तानी करते हुए सीख जाएंगे गिल"
अगरकर ने कहा, "गिल अभी बहुत युवा हैं और हमने उनमें काफी सुधार भी देखा है। भारतीय टीम की कप्तानी करना बहुत दबाव वाला काम है। यह जितना मुश्किल हो सकता है, उतना मुश्किल होगा। हो सकता है कि वह यह काम करते हुए सीख जाएं, लेकिन हमने देखा है कि वह क्या कर सकतें है और यही कारण है कि हमने उन्हें चुना है।"
उन्होंने कहा, "गिल और गौतम गंभीर बल्लेबाजी क्रम में नंबर-4 पर फैसला ले सकते हैं।"
उपलब्धि
गिल हैं 5वें सबसे युवा भारतीय कप्तान
गिल 25 साल और 258 दिन की उम्र में भारत की टेस्ट टीम का कप्तान बनने वाले 5वें सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी ने 21 साल 77 दिन, सचिन तेंदुलकर ने 23 साल और 169 दिन, कपिल देव ने 24 साल 48 दिन और रवि शास्त्री ने 25 साल 229 दिन की उम्र में भारत की टेस्ट कप्तानी की थी।
इसके साथ अब भारतीय क्रिकेट के नए दौर की शुरुआत हो चुकी है।
अनुभव
पहले भी कप्तानी कर चुके हैं गिल
गिल पहले से ही वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम के उपकप्तान हैं। वह आगे चलकर सभी प्रारूप में भारत के कप्तान भी बन सकते हैं।
इस समय IPL में वह गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हैं।
उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वह अब तक 32 टेस्ट की 59 पारियों में 35.05 की औसत से 1,893 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक भी निकले हैं।
कारण
बुमराह को क्यों नहीं मिली कप्तानी?
अगरकर ने स्पष्ट किया कि कार्यभार के कारण बुमराह को टेस्ट कप्तानी के लिए नहीं चुना गया।
उन्होंने कहा, "बुमराह सभी टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं है। हम उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर ज्यादा चाहते थे। जब आप 15-16 लोगों को संभाल रहे होते हैं तो यह हमेशा अतिरिक्त बोझ होता है। ऐसे में हम उन्हें गेंदबाज के रूप में रखना पसंद करेंगे। उम्मीद है कि वह बड़ी सीरीज खेलेंगे। वह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है।"