
मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रविवार को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी राजपूत सिंदर की ईमेल आईडी से भेजी गई है।
इसके बाद शमी के भाई ने इस संबंध में अमरोहा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश पुलिस की अपराध शाखा की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस सबसे पहले धमकी भेजने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
धमकी
आरोपी ने ईमेल में की एक करोड़ देने की मांग
अमरोहा पुलिस के अनुसार, सिंदर द्वारा भेजे गए ईमेल में शमी को 1 करोड़ रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह ईमेल शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब ने देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अमरोहा पुलिस अधीक्षक (SP) को दी।
उन्होंने शिकायत में बताया कि शमी को पहला ईमेल 4 मई की शाम को और दूसरा ईमेल 5 मई (सोमवार) सुबह भेजा गया था। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
खुलासा
कर्नाटक निवासी बताया जा रहा है आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि ईमेल भेजने वाला व्यक्ति कर्नाटक का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल उसका नाम प्रभाकर बताया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी के बारे में पता लगाया जा रहा है। ईमेल की तकनीकी जांच के लिए साइबर विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है।
पुलिस ने मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा।
प्रदर्शन
IPL 2025 में SRH का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं शमी
शमी इस समय इंडियर प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हालांकि, इस संस्करण में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वह अब तक खेले 9 मैचों में 56.16 की औसत और 11.23 की बेहद खराब इकॉनमी से केवल 6 विकेट लेने में सफल रहे हैं। दरअसल, चोट के बाद वह अपनी फॉर्म हासिल नहीं कर पाए हैं। इससे उन पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है।