शुभमन गिल पर क्रिस श्रीकांत का बड़ा बयान, कहा- जरूरत से ज्यादा दे रहे अहमीयत
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में सम्पन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी।
इस 5 मैचों की सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया।
नंबर-3 पर भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का भी बल्ला नहीं चला। इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने गिल को जमकर लताड़ लगाई है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
गिल एक 'ओवररेटेड' क्रिकेटर हैं- श्रीकांत
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि गिल एक 'ओवररेटेड' (आवश्यकता से अधिक अहमियत देना) हैं। जब गिल को इतना मौका मिल रहा है, तो कुछ लोग सोच सकते हैं कि क्या सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ियों को भी टेस्ट में लंबा मौका दिया जा सकता है। सूर्यकुमार की टेस्ट में शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही, लेकिन उनके पास तकनीक और क्षमता है। हालांकि, उन्हें वनडे-टी-20 विशेषज्ञ के तौर पर सीमित कर दिया गया है।'
बयान
श्रीकांत ने गायकवाड़ और सुदर्शन के नाम की वकालत की
श्रीकांत का मानना है कि गिल की जगह पर रुतुराज गायकवाड़ या साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाजों को मौका मिलना चाहिए।
श्रीकांत ने आगे कहा, 'रुतुराज गायकवाड़ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें चुनने की जहमत नहीं उठाई। इस बीच साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी इंडिया-A टूर में धमाल मचा रहे हैं। आपको इस तरह की प्रतिभाओं को बढ़ावा देना होगा। इसके बजाय चयनकर्ता गिल को चुनकर गोल-गोल घूम रहे हैं।'
प्रदर्शन
ऐसा रहा गिल का प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में गिल को 3 टेस्ट में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 18.60 की औसत के साथ कुल 93 रन बनाए। इस बीच वह एक भी पारी में अर्धशतक नहीं लगा सके।
वह चोट के कारण सीरीज के पहले पर्थ टेस्ट में नहीं खेल सके थे।
उनके स्कोर क्रमशः 31, 28, 1, 20 और 13 रन रहे थे।
अपने टेस्ट करियर में उन्होंने अब तक 32 मैचों में 35.05 की औसत से 1,893 रन बनाए हैं।
सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से जीती सीरीज
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई।
इसके बाद पिंक बॉल से खेले गए एडिलेड टेस्ट को कंगारू टीम ने जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल की।
सीरीज का तीसरा ब्रिसबेन टेस्ट बारिश के खलल के बीच ड्रॉ रहा।
इसके बाद मेलबर्न और सिडनी में हुए आखिरी 2 टेस्ट में भारतीय टीम ने निराश किया और आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया।