जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के इस डॉक्टर से ली सलाह, क्या चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा मौका?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे।
ऐसी संभावना है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 सीरीज से भी आराम कर सकते हैं।
इस बीच खबर है कि अपनी पीठ की चोट से जूझ रहे बुमराह ने न्यूजीलैंड के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ रोवन शाउटन से सलाह ली है।
आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
रिपोर्ट
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआती टीम में चुने जाएंगे बुमराह
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रारंभिक टीम में शामिल किए जाने की संभावना है, लेकिन वह केवल तभी खेल सकेंगे जब पूरी तरह से गेंदबाजी के लिए फिट हो जाएंगे।
बुमराह ने डॉ रोवन शाउटन से सलाह ली है, जिन्होंने 2023 में उनका ऑपरेशन किया था।
रिपोर्ट में कहा गया है, डॉक्टर BCCI की मेडिकल टीम के संपर्क में हैं और चयनकर्ताओं को इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
अपडेट
BCCI ने बुमराह की चोट पर नहीं दिया है कोई अपडेट
31 वर्षीय बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में पांचवें टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन हुई थी और उन्हें स्कैन के लिए सिडनी के स्टेडियम से अस्पताल ले जाया गया था।
इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी नहीं की थी। वह मैच की आखिरी पारी के दौरान फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतरे थे।
बता दें कि BCCI की मेडिकल टीम ने अभी तक उनकी चोट की गंभीरता के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
गेंदबाजी
बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में की थी 150 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी
बुमराह ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 13.06 की औसत के साथ सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए। उन्होंने 3 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए।
वह चोट के कारण सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके।
उन्होंने सीरीज में 150 से अधिक ओवर गेंदबाजी की थी। उनके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 10 पारियों में 21.36 की औसत के साथ 25 विकेट अपने नाम किए थे।
सीरीज
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे बुमराह
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।
बुमराह के वर्कलोड और चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए उनको टी-20 सीरीज से आराम दिया जाने की उम्मीद थी।
अब चोट के बाद वह निश्चित तौर पर टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे।
इसके बाद भारत को 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, इसमें भी बुमराह के खेलने की बहुत कम संभावना है।