Page Loader
IIM कलकत्ता के छात्रावास में युवती से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
IIM कलकत्ता के छात्रावास में युवती से नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म

IIM कलकत्ता के छात्रावास में युवती से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

Jul 12, 2025
02:48 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के पुरुष छात्रावास में एक युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

प्रकरण

क्या है दुष्कर्म का पूरा मामला?

हरिदेवपुर थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कर्नाटक निवासी परमानंद टोप्पनवार है। वह IIM कलकत्ता में द्वितीय वर्ष का छात्र है। पुलिस ने बताया कि युवती ने FIR में बताया कि आरोपी ने उसे काउंसलिंग के लिए कॉलेज परिसर में बुलाया था। आरोपी ने उसे कॉलेज के गेट आगंतुक रजिस्टर में एंट्री नहीं करने दी और बहाने से लड़कों के छात्रावास में ले गया। वहां उसने पिज्जा और पानी में नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया।

दुष्कर्म

आरोपी ने बेहोशी की हालत में किया दुष्कर्म

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता के बेहोश होने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा को जब होश आया तो उसे दुष्कर्म किए जाने का अहसास हुआ और उसने वहां से निकलकर अपनी एक दोस्त को घटना की जानकारी दी। दोनों ने मिलकर पुलिस से संपर्क किया और संबंधित थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (बलात्कार) और 123 (जहर आदि से नुकसान पहुंचाना) के तहत FIR दर्ज करा दी। पुलिस अब पीड़िता का मेडिकल कराएगी।

शक

पुलिस को मामले में अन्य लोगों के शामिल होने का है शक

पुलिस ने बताया कि इस घटना में आरोपी के साथ 4 अन्य लोगों के शामिल होने का संदेह है और उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इसी तरह सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब छात्रावास अधीक्षक से भी पूछताछ की जाएगी और वहां के CCTV कैमरों की फुटेज भी देखी जाएगी। पुलिस ने छात्रावास के कमरे को सील कर दिया है और घटनास्थल से फोरेंसिक नमूने जुटाए हैं।

विरोधाभास

पीड़िता के पिता ने किया घटना से इनकार

इधर, पीड़िता के पिता ने ऐसी कोई भी घटना होने से इनकार कर दिया। उन्होंने न्यूज18 से कहा, "मेरी बेटी के साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई। मुझे रात करीब 9:34 बजे एक कॉल आया था, लेकिन मेरी बेटी ने उस समय अपनी लोकेशन नहीं बताई। कॉल पर उसने बताया कि वह कार से गिर गई थी और बेहोश हो गई थी।" उन्होंने आगे कहा, "बाद में मुझे उसके SSKM अस्पताल होने का पता चला। हरिदेवपुर पुलिस ने उसे संभाला।"

बयान

पीड़िता की मानसिक स्थिति पर भी पिता ने दिया बयान

पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी की मानसिक स्थिति को लेकर कहा, "मेरी बेटी मानसिक रूप से स्थिर है और किसी भी आघात से ग्रस्त नहीं है। हालांकि, उसने अभी तक उससे ठीक से बातचीत नहीं की है, क्योंकि वह पुलिस स्टेशन और अस्पताल से घर लौटने के बाद सो रही है।" उन्होंने कहा, "मैं उससे बात करूंगा और पूरी जानकारी लूंगा, लेकिन अभी तक मैं स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई।"