Page Loader
अजीत अगरकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता पद के लिए किया आवेदन
दिल्ली कैपिटल्स ने अजीत अगरकर को रिलीज किया (तस्वीर: ट्विटर/@DelhiCapitals)

अजीत अगरकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता पद के लिए किया आवेदन

Jun 30, 2023
02:55 pm

क्या है खबर?

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय चयन समिति का सदस्य बनने के लिए वेस्ट जोन से आवेदन किया है। इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उन्हें सहायक कोच के पद से रिलीज किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगरकर यदि कमेटी के सदस्य बने तो वह मुख्य चयनकर्ता बनने के प्रमुख दावेदार होंगे। अगरकर ने करियर में 26 टेस्ट और 191 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं।

सदस्य

सलिल अंकोला भी हैं वेस्ट जोन से

चेतन शर्मा नॉर्थ जोन से थे, ऐसे में नया चयनकर्ता भी इसी जोन से होना था। हालांकि, भारतीय टीम के चयन समिति के सदस्य पद के लिए बोर्ड इन नियमों को मानने के लिए बाध्य नहीं है। अगरकर अगर चयनित होते हैं तो कमेटी में वेस्ट जोन से दो चयनकर्ता होंगे। फिलहाल सलिल अंकोला भी वेस्ट जोन से ही हैं। ईस्ट जोन से शिव सुंदर दास, साउथ से एस शरथ और सेंट्रल जोन से सुब्रोतो बनर्जी कमेटी के सदस्य हैं।