कपिल देव ने प्रशंसकों से की जसप्रीत बुमराह से उनकी तुलना न करने की अपील
क्या है खबर?
भारत के पहले विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने प्रशंसकों से उनकी तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से न करने की अपील की है।
कपिल का यह बयान बुमराह के हाल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद आया है। बुमराह अब कपिल के 51 विकेट का रिकॉर्ड तोड़कर ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।
कपिल ने कहा कि अलग-अलग दौर के खिलाड़ियों की तुलना अनुचित है।
बयान
कपिल ने क्या दिया बयान?
कपिल ने मीडिया से कहा, "कृपया मेरी तुलना बुमराह से मत कीजिए। आप एक पीढ़ी की तुलना दूसरी पीढ़ी से नहीं कर सकते। आज के लड़के एक दिन में 300 रन बना लेते हैं, जो हमारे समय में नहीं होता था। इसलिए तुलना मत कीजिए।"
बता दें, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 12 मैचों में 17.15 की औसत से 64 विकेट लिए हैं और 4 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ मैच प्रदर्शन 9/86 विकेट का रहा है।
चिंता
बुमराह की चोट ने बढ़ाई भारत की चिंता
बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट में चोटिल हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में वह मैदान से बाहर चले गए थे और उनका अस्पताल में स्कैन कराया गया था। उसके बाद उनके ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने की उम्मीद धूमिल हो गई है।
BCCI ने बुमराह को आगे के आकलन के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिपोर्ट करने को कहा है। चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल होना उनकी रिकवरी पर निर्भर करेगा।