
ICC की सालाना टीम रैंकिंग: टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया तो वनडे और टी-20 में भारत की बादशाहत
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को टेस्ट, वनडे और टी-20 की सालाना टीम रैंकिंग जारी कर दी है।
इसमें टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपना बादशाहत कायम रखने में सफल रही है, लेकिन उसकी बढ़त 15 अंको से गिरकर 13 की ही रह गई है।
इसी तरह वनडे और टी-20 क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम शीर्ष पर बनी हुई। वनडे रैंकिंग में भारत को 2 अंकों को और फायदा हुआ है। आइए पूरी रैंकिंग पर नजर डालते हैं।
टेस्ट
टेस्ट रैंकिंग में 126 अंकों के साथ शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया
ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग के अनुसार, कंगारू टीम 126 अंकों के साथ शीर्ष पर है। पिछले साल चार में से तीन टेस्ट सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम 113 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।
दक्षिण अफ्रीका (111) और भारत (105) एक-एक स्थान की गिरावट के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।
शीर्ष 10 में शेष स्थान अपरिवर्तित हैं। न्यूजीलैंड 5वें, श्रीलंका छठे, पाकिस्तान 7वें, वेस्टइंडीज 8वें, बांग्लादेश 9वें और जिम्बाब्वे 10वें पायदान पर हैं।
वनडे
वनडे रैंकिंग में भारत की पकड़ और मजबूत
वनडे रैंकिंग में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के दम पर शीर्ष पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। उसके रेटिंग अंक 122 से बढ़ाकर 124 हो गए हैं।
इसी तरह न्यूजीलैंड एक स्थान की बढ़त के साथ दूसरे, ऑस्ट्रेलिया तीसरे, श्रीलंका 5 रेटिंग अंकों की बढ़त के साथ चौथे, पाकिस्तान 5वें, दक्षिण अफ्रीका छठे, अफगानिस्तान 7वें, इंग्लैंड 8वें, वेस्टइंडीज 9वें और बांग्लादेश की टीम 4 अंकों की गिरावट के साथ 10वें यानी अंतिम पायदान पर है।
टी-20
टी-20 रैंकिंग में भी शीर्ष पर बरकरार है भारत
टी-20 रैंकिंग में मौजूदा टी-20 विश्व कप चैंपियन भारत शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरे पायदान पर मौजूद है।
इसी तरह इंग्लैंड तीसरे, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम चौथे, वेस्टइंडीज 5वें, दक्षिण अफ्रीका छठे, श्रीलंका 7वें, पाकिस्तान 8वें और बांग्लादेश 9वें और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 10वें पायदान पर मौजूद है।
इनके अलावा आयरलैंड ने भी अपने खेल में सुधार दिखाया है और वह जिम्बाब्वे के साथ स्थान बदलकर 11वें स्थान पर आ गई है।