
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए क्यों नहीं हुआ मोहम्मद शमी का चयन?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है।
इसमें शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है।
टीम में साई सुदर्शन और करुण नायर को मौका दिया गया है, लेकिन प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है। हालांकि, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इसका कारण भी बताया है।
बयान
क्यों नहीं हुआ शमी का चयन?
शमी का चयन के सवाल पर अगरकर ने कहा, "पिछले सप्ताह उन्हें (शमी) थोड़ी परेशानी हुई थी। उसके बाद उनके स्कैन भी कराए गए थे। मेडिकल टीम ने स्पष्ट किया कि वह सभी 5 टेस्ट खेलने के लिए फिट नहीं है। मुझे नहीं लगता कि उनका कार्यभार उतना है जितना होना चाहिए। हमें उम्मीद थी कि वह कुछ भूमिका निभाएंगे, लेकिन अगर वह फिट नहीं हैं, तो हमने इंतजार करने के बजाय फिट खिलाड़ियों को चुनने का निर्णय किया है।"
करियर
कैसा रहा है शमी का टेस्ट करियर?
शमी टेस्ट क्रिकेट में काफी घातक सिद्ध होते हैं। उन्होंने अब तक 64 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 27.71 की औसत के साथ कुल 229 विकेट चटकाए हैं।
इस बीच 56 रन देते हुए 6 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वह 6 पारियों में 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।
IPL 2025 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वह अब तक खेले 9 मैचों में 56.16 की औसत से केवल 6 विकेट लेने में सफल रहे हैं।