शेन वाटसन और अजित अगरकर बतौर सहायक कोच दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन और पूर्व भारतीय गेंदबाज अजित अगरकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) से जुड़ने के लिए तैयार हैं। ये दोनों पूर्व खिलाड़ी DC के साथ बतौर सहायक कोच जुड़ेंगे।
अगरकर और वाटसन पहली बार कोचिंग की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
बता दें अभी DC की ओर से इस बारे में आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
सहायक कोच
कैफ और रात्रा के हटने के बाद योजनाओं में आएं हैं अगरकर और वाटसन
ESPNcricinfo के मुताबिक अगरकर मुख्य कोच रिकी पोंटिंग, कप्तान ऋषभ पंत, बल्लेबाजी कोच प्रवीण आमरे और गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स के नेतृत्व समूह का हिस्सा होंगे।
DC ने IPL 2021 में सहायक कोच की भूमिका निभाने वाले मोहम्मद कैफ और अजय रात्रा को हटा दिया था, जिसके बाद अगरकर और वाटसन योजनाओं में आए हैं।
बता दें कैफ 2019 टीम के साथ जुड़े थे जबकि रात्रा का कार्यकाल एक सीजन (2021) तक सीमित था।
अगरकर
ऐसा रहा ही अगरकर का अंतरराष्ट्रीय और IPL करियर
भारत के लिए अगरकर के नाम 26 टेस्ट में 571 रन और 58 विकेट हैं। वहीं 191 वनडे में उन्होंने 1,269 रन और 288 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने सिर्फ चार टी-20 खेले, जिसमें तीन विकेट लिए हैं।
अपने IPL करियर में अगरकर ने 42 मैचों में 39.69 की औसत से 29 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने 179 रन बनाए हैं। वह DC की ओर से लीग में 15 मैच खेल चुके हैं।
वाटसन
वाटसन का IPL और अंतरराष्ट्रीय करियर
वाटसन ने ऑस्ट्रेलिया से 59 टेस्ट और 190 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 3,731 रन, जबकि वनडे में 5,757 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 58 टी-20 मैचों में 1,462 रन बनाए। उन्होंने गेंदबाजी में टेस्ट और वनडे में क्रमशः 75 और 168 विकेट लिए हैं।
वाटसन ने 145 IPL मैचों में 3,874 रन बनाए हैं और उन्होंने चार शतक और 20 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 92 विकेट भी चटकाए हैं।
स्क्वाड
नीलामी के बाद ऐसा है दिल्ली का स्क्वाड
ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नोर्खिया, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अश्विन हेब्बर, सरफराज खान, केएस भरत, कमलेश नागरकोटी, मंदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी और टिम सीफर्ट।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एक बार उपविजेता रही है दिल्ली
IPL इतिहास में दिल्ली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020 में रहा था, जब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम उपविजेता रही ही।
DC की टीम पांच बार प्लेऑफ से आगे नहीं बढ़ सकी है। इसके अलावा आठ बार टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
पिछले सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी में DC अपने 14 में से 10 लीग मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर रही थी लेकिन फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी थी।