रणजी ट्रॉफी 2024-25: शुभमन गिल ने जड़ा प्रथम श्रेणी करियर का 14वां शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में पंजाब क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कमाल कर दिया है। उन्होंने पंजाब की दूसरी पारी में शतकीय पारी (102) खेली है।
इस खिलाड़ी ने एक छोर संभालते हुए अपने प्रथम श्रेणी करियर का 14वां शतक जड़ा है। पहली पारी में पंजाब सिर्फ 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
दूसरी पारी में भी शुभमन को छोड़कर शीर्षक्रम का कोई भी बल्लेबाजे अच्छा नहीं कर पाया। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही शुभमन की पारी?
शुभमन सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए थे। टीम के 5 बल्लेबाज 65 रन पर पवेलियन में थे। इसके बावजूद यह स्टार भारतीय बल्लेबाज घबराया नहीं और 159 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया।
वह 171 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के निकले।
पहली पारी में शुभमन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया था और 4 रन बनाकर आउट हो गए थे।
करियर
शुभमन के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
शुभमन ने 61 प्रथम श्रेणी मुकाबलों की 107 पारियों में लगभग 48 की औसत से 4,587 रन बनाए हैं। 14 शतक के अलावा इस खिलाड़ी के बल्ले से 19 अर्धशतक भी निकले हैं। 25 वर्षीय खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 268 रन रहा है।
भारतीय टीम के लिए इस खिलाड़ी ने 32 टेस्ट की 59 पारियों में 35.05 की औसत से 1,893 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन है।
निराश
खराब फॉर्म में चल रहे थे शुभमन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शुभमन को 3 टेस्ट में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 18.60 की औसत से सिर्फ 93 रन बनाए। वह एक भी पारी में अर्धशतक नहीं लगा सके थे।
वह चोट के कारण सीरीज के पहले पर्थ टेस्ट में नहीं खेल सके थे। उनके स्कोर क्रमशः 31, 28, 1, 20 और 13 रन रहे थे।
बल्लेबाजों के खराब फॉर्म के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सख्त हुई और सभी को घरेलू क्रिकेट खेलने के निर्देश दिए।
मुकाबला
अब तक ऐसा रहा मुकाबला
पंजाब क्रिकेट टीम की पहली पारी सिर्फ 55 रन पर खत्म हो गई थी। उनका कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना पाया। कर्नाटक क्रिकेट टीम के लिए वासुकी कौशिक ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे।
इसके जवाब में कर्नाटक की टीम ने 475 रन बना दिए। स्मरण रविचंद्रन के बल्ले से शानदार दोहरा शतक (203) निकला।
पंजाब की दूसरी पारी सिर्फ 213 रन पर समाप्त हुई और अभी वह मुकाबले में 207 रन पीछे हैं।