
टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा की जाएगी कप्तानी, चयनकर्ता कर रहे विचार- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। रिपोर्ट्स हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा को भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने अगले महीने शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए एक नए कप्तान के साथ जाने का फैसला किया है।
रोहित सलामी बल्लेबाजी के रूप में खेलेंगे या नहीं, अभी यह तय नहीं हुआ है।
ऐसे में आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
क्यों लिया गया फैसला?
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला किसी बदलाव की प्रक्रिया या उम्र की वजह से नहीं लिया गया है।
ये फैसला उनके हाल के प्रदर्शन और टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म को देखते हुए किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 38 साल के रोहित वनडे टीम का हिस्सा बने रहेंगे। वह कप्तान के तौर पर खेलना जारी रखेंगे।
बयान
चयनकर्ता चाहते हैं युवा कप्तान
BCCI के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "चयनकर्ताओं की सोच साफ है। वे इंग्लैंड दौरे के लिए एक नया कप्तान चाहते हैं और रोहित की टेस्ट में फॉर्म को देखते हुए उन्हें कप्तान के रूप में उपयुक्त नहीं मानते। चयनकर्ता अब अगले टेस्ट चक्र के लिए एक युवा कप्तान को तैयार करना चाहते हैं। चयन समिति ने BCCI को साफ तौर पर बता दिया है कि रोहित अब टेस्ट में टीम की कप्तानी नहीं करेंगे।"
बदलाव
पहले BCCI रोहित को ही बनाना चाहता था कप्तान
मार्च में आई रिपोर्ट के अनुसार BCCI रोहित को ही इंग्लैंड में कप्तान देखना चाहता था। इसका कारण चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत थी।
खुद रोहित ने कहा था कि वो इंग्लैंड में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने को लेकर उत्साहित हैं।
हालांकि, पिछले महीने चयनकर्ताओं ने रोहित के टेस्ट टीम में भविष्य को लेकर कई बैठकों में चर्चा की और मंगलवार को मुंबई में इस पर फिर विचार किया।
कप्तान
चयनकर्ता टीम में अब नहीं चाहते अस्थिरता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान जो अस्थिरता दिखी थी, उसे दोहराना नहीं चाहते। उस सीरीज में रोहित का प्रदर्शन काफी खराब था।
उन्होंने 5 पारियों में 6.20 की औसत से रन बनाए और आखिरी टेस्ट में खुद को टीम से बाहर कर लिया था।
इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में भी उनका फॉर्म अच्छा नहीं था। उन्होंने 3 टेस्ट में 15.16 की औसत से रन बनाए थे।