बॉक्सिंग-डे टेस्ट: 26 दिसंबर को शुरू होने वाले टेस्ट को बॉक्सिंग-डे क्यों कहा जाता है?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। 26 दिसंबर को शुरू हुए इस मैच को बॉक्सिंग-डे टेस्ट के नाम से जाना जाता है। इसका इतिहास काफी लंबा रहा है। पहला बॉक्सिंग-डे टेस्ट 1950 में खेला गया था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देश बॉक्सिंग-डे टेस्ट होस्ट करते हैं। ऑस्ट्रेलिया में खास तौर से इस टेस्ट का महत्व अधिक है। 1990 से यहां लगातार बॉक्सिंग-डे टेस्ट होता आया है।
इस तरह पड़ा बॉक्सिंग-डे नाम
बॉक्सिंग-डे नाम पड़ने के पीछे कुछ कहानियां प्रचलित हैं। पहली कहानी के मुताबिक, क्रिसमस के अगले दिन चर्च में रखे गिफ्ट के बॉक्स खोले जाते हैं तो वहीं दूसरी कहानी में क्रिसमस पर काम करने वाले लोगों को अगले दिन गिफ्ट के बॉक्स और छुट्टी देने की बात कही जाती है। 2013 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए बॉक्सिंग-डे टेस्ट को रिकॉर्ड 91,112 लोगों ने स्टेडियम आकर देखा था।