पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: रोमांचक हुआ मुल्तान टेस्ट, जानिए दूसरे दिन क्या कुछ हुआ
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन खत्म हो गया है।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट खोकर 202 रन बना लिए हैं।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 281 रन की बढ़त ले ली है।
बेन स्टोक्स 16 रन और हैरी ब्रुक 74 रन बनाकर नाबाद हैं।
आइए दूसरे दिन के खेल पर नजर डालते हैं।
दिन
दूसरा दिन कैसा रहा?
दूसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और पहली पारी में पूरी टीम 202 रन पर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 79 रन की बढ़त मिली।
बाबर आजम ने 75 रन की पारी खेली, ये उनके टेस्ट करियर का 24वां अर्धशतक रहा।
वहीं सऊद शकील ने 63 रन बनाए, ये शकील के करियर का दूसरा अर्धशतक था।
इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
जैक लीच
जैक लीच ने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए
इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने 98 रन देकर चार विकेट झटके।
लीच ने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के 49वें गेंदबाज हैं।
लीच ने मार्च 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था।
लीच के अलावा मार्क वुड और जो रूट को 2-2 सफलता मिली, वहीं जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन के खाते में 1-1 विकेट आए।
इंग्लैंड के गेंदबाज पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी रहे।
बेन डकेट
बेन डकेट और हैरी ब्रुक का अर्धशतक
इंग्लैंड की दूसरी पारी में बने डकेट ने 79 रन की पारी खेली। उन्होंने पहली पारी में भी 63 रन बनाए थे। ये डकेट का तीसरा अर्धशतक है।
अब डकेट ने छह टेस्ट में 32.64 की औसत से 359 रन बना लिए हैं।
हैरी ब्रुक दूसरी पारी में 74 रन बनाकर नाबाद हैं। ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक है।
पहले टेस्ट में ब्रुक ने शानदार शतक भी लगाया था।
अबरार अहमद
अबरार अहमद ने डेब्यू टेस्ट में 10 विकेट लिए
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे पाकिस्तान के अबरार अहमद ने दूसरी पारी में तीन विकेट ले लिए हैं।
उनके इस टेस्ट में 10 विकेट हो गए हैं। पहली पारी में उन्होंने सात विकेट झटके थे।
वह ऐसा करने वाले पिछले 16 साल में पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बने हैं।
अबरार पहले मैच में पांच विकेट लेने वाले 13वें पाकिस्तानी गेंदबाज बने थे।
अबरार के अलावा किसी और गेंदबाज को दूसरी पारी में विकेट नहीं मिला, दो बल्लेलाज रनआउट हुए।
बेन स्टोक्स
पहला दिन कैसा रहा था?
बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन पूरी टीम 51.4 ओवर में 281 रनों पर सिमट गई थी।
अबरार ने पहले सत्र में इंग्लैंड के पांच विकेट झटके थे।
डकेट और पोप ने अर्धशतक लगाते हुए इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।
मार्क वुड 36 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।
दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 68/2 रन बना लिए थे। बाबर आजम 61 पर नाबाद रहे थे।