ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: ट्रेविस हेड ने लगाया अपना 5वां शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
एडिलेड ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है।
मैच के पहले दिन मार्नस लाबुशेन के बाद अब ट्रेविस हेड ने अपना शतक (114*) लगा लिया है। यह उनके टेस्ट करियर का पांचवा शतक है।
उन्होंने लाबुशेन के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया है।
यह हेड का कैरेबियाई टीम के खिलाफ पहला शतक है।
शतकीय पारी
ऐसी रही हेड की पारी
शीर्षक्रम के बल्लेबाज हेड ने अलजारी जोसफ की गेंद पर खूबसूरत चौथा लगाकर 125 गेंदों अपना पांचवा टेस्ट शतक पूरा किया।
उन्होंने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 12 चौकों की मदद से नाबाद 114 रन बना लिए हैं।
हेड ने लाबुशेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अब तक 199 रन जोड़ लिए हैं। इस बीच टेस्ट करियर में उनके अब तक 1,800 से ज्यादा रन हो गए हैं।
पहला टेस्ट
पहले टेस्ट में शतक से चूक गए थे हेड
हेड इससे पहले पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान शतक बनाने से चूक गए थे। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 95 गेंदों में 99 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके भी लगाए थे। शतक के करीब पहुंचकर हेड, क्रेग ब्रैथवेट की गेंद पर बोल्ड हो गए थे।
अपनी पारी के दौरान उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 196 रनों की बड़ी साझेदारी की थी।
2022
इस साल 45 से ऊपर का रहा है औसत
बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड के लिए यह साल अच्छा रहा है। उन्होंने 2022 में अब तक आठ टेस्ट खेले हैं, जिसमें 45.88 की औसत से 413 रन बना लिए हैं। इस साल उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है।
हेड ने अपना ज्यादातर मैच ऑस्ट्रेलिया में ही खेले हैं, यही कारण है कि उनके टेस्ट करियर के सभी पांचो शतक घरेलू टेस्ट सीरीज में ही खेलते हुए आए हैं।
पहला दिन
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 330 रन
ऑस्ट्रेलिया से उस्मान ख्वाजा (62) ने अर्धशतक बनाया जबकि वार्नर 21 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ अपना खाता भी नहीं खोल सके।
131 के स्कोर पर तीसरा विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से लाबुशेन (120*) और हेड ने शतक लगाकर 199 रनों की साझेदारी कर ली है।
पहले दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 330 रन बना लिए हैं।