Page Loader
डीन एल्गर ने टेस्ट में पूरे किए अपने 5,000 रन, हासिल की ये उपलब्धि
डीन एल्गर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि (फोटो: ट्विटर/@ICC)

डीन एल्गर ने टेस्ट में पूरे किए अपने 5,000 रन, हासिल की ये उपलब्धि

Dec 26, 2022
12:24 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने इस फॉर्मेट में अपने 5,000 रन पूरे कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एल्गर अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन 26 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। 2012 में टेस्ट डेब्यू करने वाले एल्गर अब तक 81 मैचों में 5,002 रन बना चुके हैं। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले आठवें प्रोटियाज बल्लेबाज बने हैं।

डीन एल्गर

इन दिग्गजों से पीछे हैं एल्गर

एल्गर ने टेस्ट क्रिकेट में 13 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें से आठ शतक और 16 अर्धशतक उन्होंने होम मैचों में बनाए हैं। एल्गर से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जैक्स कैलिस (13,206), हाशिम अमला (9,282), ग्रीम स्मिथ (9,253), एबी डिविलियर्स (8,765), गैरी किर्स्टन (7,289), हर्शल गिब्स (6,167) और मार्क बाउचर (5,498) हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एल्गर ने 12 मैचों में केवल 635 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।