पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: दूसरे टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 09 दिसंबर से मुल्तान में खेला जाएगा। रावलपिंडी में हुए पहले टेस्ट को जीतकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने फिलहाल तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।
ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में फिलहाल पांचवे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान हर हाल में मैच जीतकर सीरीज में बने रहने का प्रयास करेगी।
आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
इंग्लैंड
ऐसी हो सकती है इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में आक्रामक बल्लेबाजी की थी। पहली पारी में इंग्लैंड से चार शतक देखने को मिले थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने सफलताएं हासिल की थी।
चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए लियाम लिविंगस्टोन की जगह पर बेन फॉक्स को मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, विल जैक, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन।
पाकिस्तान
एक बदलाव के सात उतर सकता है पाकिस्तान
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह पहले टेस्ट के दौरान भी ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके थे। उनकी जगह पर पाकिस्तान मोहम्मद वसीम जूनियर अपना टेस्ट पदार्पण कर सकते हैं। मेजबान टीम अपने तेज गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, अजहर अली, बाबर आजम (c), सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद अली और जाहिद महमूद।
आंकड़े
टेस्ट मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ दोनों के आंकड़े
दोनों टीमों का अब तक 87 टेस्ट मैचों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 27 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, पाकिस्तान ने 21 मैच अपने नाम किए हैं। दोनों के बीच 39 मैच ड्रॉ भी रहे हैं।
पाकिस्तान की धरती पर इंग्लैंड को टेस्ट में तीन जीत और चार में हार मिली हैं और 18 मैच ड्रॉ रहे हैं।
2020 में खेली गई तीन मैचों की पिछली सीरीज 1-0 से इंग्लैंड के पक्ष में रही थी।
अंक तालिका
WTC में दोनों टीमों की स्थिति
पाकिस्तान वर्तमान में 46.67 अंक प्रतिशत के साथ WTC में पांचवें स्थान पर है। इस चरण में पाकिस्तानी टीम ने चार मैच जीते हैं और चार ही हारे हैं जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं।
इंग्लैंड (41.67) सातवें स्थान पर काबिज है। इस दौरान इंग्लिश टीम ने आठ मैच जीते हैं और आठ में ही उसे हार मिली है जबकि चार मैच ड्रॉ रहे हैं।
शीर्ष दो टीमें WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो अगले साल होगा।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ओली पोप और मोहम्मद रिजवान।
बल्लेबाज: बाबर आजम (उपकप्तान), इमाम-उल-हक, जैक क्रॉली और जो रूट (कप्तान)।
ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स।
गेंदबाज: जेम्स एंडरसन, जैक लीच, ओली रॉबिंसन और नसीम शाह।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच यह दूसरा टेस्ट मैच 09 दिसंबर से मुल्तान में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर देखा जा सकता है।