पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: हैरी ब्रूक ने लगातार दूसरा टेस्ट शतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शानदार शतक (108) लगाया है। यह उनके टेस्ट करियर का सिर्फ दूसरा शतक है।
उनकी शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 275 रन बनाए हैं। इंग्लिश टीम की कुल बढ़त 354 रनों की हो गई है।
ब्रूक की शतकीय पारी और उनके टेस्ट करियर पर नजर डालते हैं।
शतकीय पारी
ब्रूक ने लगाया दूसरा टेस्ट शतक
जब इंग्लैंड ने 79 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया था तब ब्रूक बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने बेन डकेट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 68 रन जोड़े।
वहीं, ब्रूक ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 101 रनों की उपयोगी साझेदारी करके टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया था।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ब्रूक 108 रन बनाकर आउट हो गए।
पहला टेस्ट
पहले टेस्ट की दोनों पारियों में ब्रूक ने किया था कमाल
दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रूक के लिए यह टेस्ट सीरीज शानदार चल रही है। उन्होंने पहले टेस्ट में भी शतक जड़ा था।
रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी में भी ब्रूक ने 153 रन बनाए थे, जो उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।
इसके बाद दूसरी पारी में वह शतक लगाने से चूक (87 रन) गए थे।
उन्होंने पहले टेस्ट में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की थी और इंग्लैंड ने वो मुकाबला 74 रन से जीता था।
टेस्ट करियर
अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे हैं ब्रूक
ब्रूक ने इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक सिर्फ तीन टेस्ट की पांच पारियों में 73.80 की उम्दा औसत के साथ 369 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगा लिए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने अब तक टेस्ट में 99.46 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने दिया 355 रनों का लक्ष्य
ब्रूक के शतक के बावजूद इंग्लैंड की दूसरी पारी मैच के तीसरे दिन पर 275 रन ही बना सकी है। ब्रूक के अलावा बेन डकेट ने 79 रनों का योगदान दिया है।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 355 रनों का लक्ष्य रखा है। अभी ढाई दिन से ज्यादा का खेल शेष है।
इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 281 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 202 पर ही सिमट गई थी।