ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: मार्नस लाबुशेन ने लगातार तीसरा शतक लगाया, बनाए ये रिकॉर्ड्स
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने बेहतरीन शतक लगाया है। यह उनके टेस्ट करियर का 10वां शतक है। दिलचस्प बात यह है कि इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे लाबुशेन ने लगातार तीसरा शतक दर्ज किया है। उन्होंने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक नाबाद 120 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 330/3 हो गया है।
वार्नर के क्लब में शामिल हुए लाबुशेन
यह सिर्फ दूसरा मौका है जब लाबुशेन ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन शतक लगाए हैं। वह इससे पहले 2019 में लगातार तीन टेस्ट शतक (पाकिस्तान के खिलाफ दो और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक) लगा चुके हैं। वह ऐसा कारनामा दो बार करने वाले डेविड वार्नर के बाद सिर्फ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें वार्नर ने 2014 और 2015 में दो मौकों पर लगातार तीन-तीन टेस्ट शतक लगाए थे।
पहले टेस्ट में जबरदस्त रहा था लाबुशेन का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में पहली पारी में लाबुशेन ने दोहरा शतक (204) और दूसरी पारी में नाबाद शतक (104*) लगाया था। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 164 रनों से जीत लिया था। डग वाल्टर्स और ग्रेग चैपल के बाद लाबुशेन एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बन गए थें। विशेष रूप से वाल्टर्स ने 1969 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उपलब्धि हासिल की थी।
लाबुशेन का टेस्ट करियर
2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले लाबुशेन के नाम अब तक 30 टेस्ट में 61.81 की औसत से 2,967 रन हैं। इस बीच वह 215 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 10 शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं। 28 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने घर में 19 टेस्ट में 76.34 की औसत के साथ 2,214 रन बनाए हैं। घर से दूर विदेशों में उन्होंने 672 रन बना लिए हैं।
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 330 रन
ऑस्ट्रेलिया से उस्मान ख्वाजा (62) ने अर्धशतक बनाया जबकि वार्नर 21 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ अपना खाता भी नहीं खोल सके। 131 के स्कोर पर तीसरा विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से लाबुशेन (120*) और हेड ने अपने-अपने शतक लगाकर 199 रनों की साझेदारी कर ली है। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 330 रन बना लिए हैं।