Page Loader
जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड टीम में वापसी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज
आर्चर की वनडे टीम में हुई वापसी (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड टीम में वापसी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज

Dec 22, 2022
05:49 pm

क्या है खबर?

अगले महीने जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसमें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। आर्चर ने आखिरी बार इंग्लैंड की ओर से मार्च 2021 में कोई मैच खेला था और उसके बाद से वह लगातार चोट के कारण कई प्रमुख टूर्नामेंट नहीं खेल सके हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान

कोहनी की चोट से अच्छी तरह से उबर रहे हैं आर्चर- ECB

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "वह कोहनी की चोट से अच्छी तरह से उबर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वह अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे।" बता दें आर्चर 21 महीने लम्बे अंतराल के बाद इंग्लैंड किकेट टीम में वापसी करेंगे। वह चोट के कारण IPL के पिछले दो सीजन और इस साल खेले गए टी-20 विश्व कप में भी नहीं खेल सके थे।

रीस टॉपले

रीस टॉपले भी टीम में लौटे

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपले को भी टीम में शामिल किया गया है। वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच से पहले चोटिल हो गए थे। ECB ने अपने बयान में कहा, "टॉपले अपने बाएं टखने की चोट से अच्छी तरह से उबर रहे हैं और तीन मैचों की सीरीज के लिए तैयार होने की राह पर हैं।" बता दें टॉपले ने 20 वनडे में 33 विकेट अपने नाम किए हैं।

टीम

मजबूत नजर आ रहा है इंग्लैंड का तेज गेंदबाजी विभाग

आर्चर की वापसी से इंग्लैंड का तेज गेंदबाजी विभाग मजबूत नजर आ रहा है। उनके अलावा ओली स्टोन, रीस टॉपले, डेविड विली और क्रिस वोक्स अन्य तेज गेंदबाज हैं। पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैरी ब्रूक को वनडे टीम में मौका मिला है। बता दें ब्रूक ने उस टेस्ट सीरीज में लगातार तीन मैचों में शतक लगाए थे। बेन डकेट भी टीम में चुने जाने में सफल हुए हैं।

टीम और कार्यक्रम

इंग्लैंड की टीम और सीरीज का कार्यक्रम

तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच 27 और 29 जनवरी को ब्लोमफोंटेन में खेले जाएंगे। इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 1 फरवरी को किंबरली में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रूक, सैम क्यूरन, बेन डकेट, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपले, डेविड विली और क्रिस वोक्स।