
डेविड वार्नर नहीं बन पाएंगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, प्रतिबंध हटाए जाने का आवेदन वापस लिया
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बड़ा फैसला लेते हुए उनकी कप्तानी पर लगे बैन को हटाए जाने वाला आवेदन वापस ले लिया है।
वार्नर उस कानूनी सलाहकार पर भड़के हैं जो उनके आजीवन कप्तानी के बैन की समीक्षा करने वाले थे।
वार्नर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने उनके खिलाफ काम किया और उनके परिवार को इसकी कीमत चुकानी पड़ी है।
बता दें, वार्नर पर आजीवन कप्तानी को लेकर बैन लगा है।
पोस्ट
वार्नर ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा?
डेविड वॉर्नर ने कहा कि उनके और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के विरोध के बावजूद रिव्यू पैनल और काउंसिल असिस्टिंग ने रिव्यू करने के लिए एक अनियमित प्रक्रिया को अपनाया जो उनके परिवार को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है।
वॉर्नर ने यह भी कहा कि रिव्यू पैनल ने 2018 में केपटाउन टेस्ट के दौरान जो हुआ था, इसका पब्लिक ट्रायल करने का सुझाव दिया और वह अपने परिवार या अपने साथियों को और अधिक परेशान नहीं करना चाहते हैं।
डेविड वार्नर
वार्नर ने कहा- मेरा परिवार क्रिकेट से अहम
वार्नर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे कहा, 'मैं अपने परिवार को क्रिकेट की गंदी धुलाई के लिए वाशिंग मशीन बनने के लिए तैयार नहीं हूं। इस समय सामने आवेदन को वापस लेने के अलावा कोई और चारा नहीं है। मैं अपने परिवार, टीम के साथियों के लिए और ट्रॉमा नहीं देना चाहता। मेरा परिवार क्रिकेट से ज्यादा अहम है।'
बता दें, इस बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान बनाया गया है।
नियम
प्रतिबंधों को संशोधित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं खिलाड़ी
हाल ही में CA ने नियमों में बदलाव करते हुए खिलाड़ियों पर लगे प्रतिबंध को संसोधित करने के लिए आवेदन की छूट दी थी, जिसके बाद वार्नर ने आवेदन किया था।
CA ने कहा था, "अब खिलाड़ी और सहयोगी कर्मचारी खुद पर लगे लम्बे प्रतिबंधों को संशोधित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी भी आवेदन पर तीन लोगों के पैनल द्वारा विचार किया जाएगा। इस समीक्षा पैनल में स्वतंत्र आयुक्त शामिल होंगे, जो संतुष्ट होने पर फैसला लेंगे।"
बैन
गेंद से छेड़छाड़ के कारण वार्नर पर लगा था बैन
वार्नर पर गेंद से छेड़छाड़ (सैंडपेपर गेट) कांड के निष्कर्षों के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा आजीवन कप्तानी प्रतिबंध लगा दिया गया था।
कैमरन बैनक्रॉफ्ट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स में तीसरे टेस्ट में गेंद पर सैंडपेपर रगड़ते पाया गया था।
स्मिथ और वॉर्नर पर जहां एक साल का बैन लगा था, वहीं बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने की पाबंदी लगाई गई थी।
स्मिथ को कुछ वर्षों के प्रतिबंध के बाद अब कप्तानी में वापसी कर ली है।