
साक्षी मलिक ने प्रधानमंत्री और खेलमंत्री से पूछा- कौन सा पदक लाने पर अर्जुन अवार्ड मिलेगा?
क्या है खबर?
खेल मंत्रालय ने इस साल दिए जाने वाले खेल पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दिए हैं।
इस साल पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न और 27 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड दिया जाना है।
पहले से खेल रत्न हासिल कर चुकी महिला पहलवान साक्षी मलिक को अर्जुन अवार्ड वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।
साक्षी इससे आहत हैं और उन्होंने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा खेलमंत्री किरेन रिजिजू को एक संदेश लिखा है।
सवाल
अर्जुन अवार्ड के लिए कौन सा पदक जीतना होगा?- साक्षी
साक्षी ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें खेल रत्न से सम्मानित किए जाने पर गर्व है।
उन्होंने आगे लिखा, 'हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह सारे पुरस्कार अपने नाम करे और इसके लिए वह अपने जान की बाजी लगाते हैं। मेरा भी सपना है कि मैं अर्जुन अवार्ड हासिल करूं, लेकिन इसके लिए अब मुझे और कौन सा पदक जीतना होगा। क्या इस कुश्ती जीवन में मुझे इसे जीतने का सौभाग्य ही नहीं मिलेगा?'
ट्विटर पोस्ट
साक्षी मलिक का प्रधानमंत्री और खेलमंत्री से सवाल
माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी ओर माननीय खेल मंत्री @KirenRijiju जी । pic.twitter.com/YF1hQuJfPi
— Sakshi Malik (@SakshiMalik) August 22, 2020
हालिया प्रदर्शन
खेल रत्न के बाद साक्षी ने जीते हैं कई मेडल
2016 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद साक्षी को देश के सबसे बड़े खेल सम्मान खेल रत्न से सम्मानित किया गया था।
इसके बाद से वह 2017 कॉमनवेल्थ में गोल्ड और 2018 कॉमनवेल्थ में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।
इसी दौरान उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल भी हासिल किए।
2017 में उन्हें देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री भी दिया गया था।
बयान
हर अवार्ड हासिल करना चाहती हूं- साक्षी
आलोचकों का कहना है कि खेल रत्न मिलने के बाद अर्जुन अवार्ड हासिल करने का कोई मतलब नहीं है और साक्षी ने उन्हें करारा जवाब दिया है।
टाइम्स नाउ से बात करते हुए साक्षी ने कहा, "तो क्या इसका मतलब है कि मैं अब केवल ओलंपिक में ही खेलूं और कॉमनवेल्श तथा एशियाड छोड़ दूं क्योंकि मैंने ओलंपिक मेडल जीता है। हर अवार्ड का अपना महत्व होता है और मैं भी सारे अवार्ड जीतना चाहती हूं।"
खेल अवार्ड 2020
इस साल अर्जुन अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों के नाम
अर्जुन अवार्ड: इशांत शर्मा (क्रिकेट), अतानु दास (तीरंदाजी), दीपक (कबड्डी), दीपक ठाकुर (हॉकी), दिविज (टेनिस), आकाशदीप (हॉकी), लोवलीना (मुक्केबाजी), मनु भाकर (निशानेबाजी), सौरभ (निशानेबाजी), मनीष (मुक्केबाजी), संदेश (फुटबॉल), दत्तू भोकानल (रोइंग), राहुल (कुश्ती), दुतीचंद (एथलेटिक्स), दीप्ति शर्मा (क्रिकेट), शिवा केशवन (शीतकालीन खेल), मधुरिका (टेबल-टेनिस), मनीष (पैरा निशानेबाज), संदीप (पैरा एथलीट), सुयश (पैरा तैराक), चिराग और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी (बैडमिंटन), विशेष भृगुवंशी (बास्केटबॉल), अजय सावंत (टेंट पेगिंग), अदिति (गोल्फ), काले सारिका (खो-खो), दिव्या काकरान (कुश्ती)।