अपनी बिजनेस क्लास सीट दूसरे को देकर खुद इकॉनमी में बैठकर दुबई पहुंचे धोनी
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के डॉयरेक्टर के जॉर्ज जॉन ने शुक्रवार को खुलासा किया कि टीम के UAE जाते समय किस तरह एमएस धोनी ने उन्हें अपनी बिजनेस क्लॉस वाली सीट दे दी थी। इसके बाद धोनी ने इकॉनमी क्लास में बैठकर दुबई तक की यात्रा की थी। जॉन ने ट्विटर पर एक नौ सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया जिसमें देखा जा सकता है कि धोनी इकॉनमी क्लास में बैठे हैं और रैना तथा अन्य लोगों से बात कर रहे हैं।
मुझे हमेशा चौंका देते हैं धोनी- CSK डॉयरेक्टर
CSK डॉयरेक्टर ने ट्वीट में लिखा, 'जब एक आदमी जिसने सबकुछ देख लिया, क्रिकेट में सबकुछ कर लिया, आपसे कहता है कि आपके पैर लंबे हैं तो आप मेरी (बिजनेस क्लॉस) सीट में बैठे, मैं इकॉनमी क्लास में बैठूंगा। कप्तान मुझे हमेशा चौंका देते हैं।'
यहां देखिए वीडियो
अपने स्वभाव से धोनी ने कमाई है काफी इज्जत
सालों से धोनी ने जमीन से जुड़े रहने वाले अपने व्यक्तित्व के कारण काफी इज्जत हासिल की है। उन्होंने झारखंड टीम के साथ ट्रेन में सफर करने से लेकर किसी पुरस्कार को हासिल करते समय लाइमलाइट से दूर रहते हुए बिना कोई हल्ला मचाए हमेशा हेडलाइन बनाई है। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने खुलासा किया था कि धोनी की आदत है कि वह अपनी बिजनेस क्लास सीट दूसरों के लिए छोड़ देते हैं।
बीते शुक्रवार को दुबई निकली है CSK
चेन्नई में अपना छह दिन का कैंप समाप्त करने के बाद CSK की पूरी टीम और ऑफिशियल बीते शुक्रवार को UAE के लिए निकले हैं। ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह टीम के साथ UAE नहीं गए हैं। रविंद्र जडेजा ने भी चेन्नई में कैंप में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन वह टीम के साथ दुबई पहुंचे हैं। हरभजन के कुछ दिनों बाद टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद बताई जा रही है।
इस तरह के हैं जांच और क्वारंटाइन नियम
दुबई पहुंचने के बाद टीमों को अब छह दिन क्वारंटाइन में बिताने होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा बनाए गए प्रोटोकॉल के मुताबिक खिलाड़ियों की UAE में पहले, तीसरे और छठे दिन कोरोना जांच होगी और तीनो में निगेटिव आने के बाद वे बॉयो-सेक्योर वातावरण में एंट्री लेंगे। बॉयो-सेक्योर वातावरण में जाने के बाद भी हर पांचवें दिन खिलाड़ियों को टेस्ट से गुजरना होगा। इससे बाहर निकलने वाले खिलाड़ी को दोबारा टेस्ट और क्वारंटाइन से गुजरना होगा।
इस खबर को शेयर करें