LOADING...
अपनी बिजनेस क्लास सीट दूसरे को देकर खुद इकॉनमी में बैठकर दुबई पहुंचे धोनी

अपनी बिजनेस क्लास सीट दूसरे को देकर खुद इकॉनमी में बैठकर दुबई पहुंचे धोनी

लेखन Neeraj Pandey
Aug 22, 2020
04:26 pm

क्या है खबर?

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के डॉयरेक्टर के जॉर्ज जॉन ने शुक्रवार को खुलासा किया कि टीम के UAE जाते समय किस तरह एमएस धोनी ने उन्हें अपनी बिजनेस क्लॉस वाली सीट दे दी थी। इसके बाद धोनी ने इकॉनमी क्लास में बैठकर दुबई तक की यात्रा की थी। जॉन ने ट्विटर पर एक नौ सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया जिसमें देखा जा सकता है कि धोनी इकॉनमी क्लास में बैठे हैं और रैना तथा अन्य लोगों से बात कर रहे हैं।

बयान

मुझे हमेशा चौंका देते हैं धोनी- CSK डॉयरेक्टर

CSK डॉयरेक्टर ने ट्वीट में लिखा, 'जब एक आदमी जिसने सबकुछ देख लिया, क्रिकेट में सबकुछ कर लिया, आपसे कहता है कि आपके पैर लंबे हैं तो आप मेरी (बिजनेस क्लॉस) सीट में बैठे, मैं इकॉनमी क्लास में बैठूंगा। कप्तान मुझे हमेशा चौंका देते हैं।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

Advertisement

इज्जत

अपने स्वभाव से धोनी ने कमाई है काफी इज्जत

सालों से धोनी ने जमीन से जुड़े रहने वाले अपने व्यक्तित्व के कारण काफी इज्जत हासिल की है। उन्होंने झारखंड टीम के साथ ट्रेन में सफर करने से लेकर किसी पुरस्कार को हासिल करते समय लाइमलाइट से दूर रहते हुए बिना कोई हल्ला मचाए हमेशा हेडलाइन बनाई है। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने खुलासा किया था कि धोनी की आदत है कि वह अपनी बिजनेस क्लास सीट दूसरों के लिए छोड़ देते हैं।

Advertisement

यात्रा

बीते शुक्रवार को दुबई निकली है CSK

चेन्नई में अपना छह दिन का कैंप समाप्त करने के बाद CSK की पूरी टीम और ऑफिशियल बीते शुक्रवार को UAE के लिए निकले हैं। ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह टीम के साथ UAE नहीं गए हैं। रविंद्र जडेजा ने भी चेन्नई में कैंप में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन वह टीम के साथ दुबई पहुंचे हैं। हरभजन के कुछ दिनों बाद टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद बताई जा रही है।

नियम

इस तरह के हैं जांच और क्वारंटाइन नियम

दुबई पहुंचने के बाद टीमों को अब छह दिन क्वारंटाइन में बिताने होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा बनाए गए प्रोटोकॉल के मुताबिक खिलाड़ियों की UAE में पहले, तीसरे और छठे दिन कोरोना जांच होगी और तीनो में निगेटिव आने के बाद वे बॉयो-सेक्योर वातावरण में एंट्री लेंगे। बॉयो-सेक्योर वातावरण में जाने के बाद भी हर पांचवें दिन खिलाड़ियों को टेस्ट से गुजरना होगा। इससे बाहर निकलने वाले खिलाड़ी को दोबारा टेस्ट और क्वारंटाइन से गुजरना होगा।

Advertisement