अर्जुन अवार्ड के लिए बुमराह समेत ये नाम भेजने की तैयारी कर रही है BCCI
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) हर साल अर्जुन अवार्ड के लिए अपने खिलाड़ियों के नाम भेजती है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भारत के लिए प्रदर्शन पिछले चार सालों में बेहतरीन रहा है। पिछले साल रविंद्र जडेजा के सीनियर होने के कारण बुमराह को अवार्ड नहीं मिला था, लेकिन इस साल फिर उनका नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजे जाने की पूरी उम्मीद है। इसके अलावा महिला क्रिकेट टीम से भी दो नाम भेजे जा सकते हैं।
पिछले साल जडेजा से मात खा गए थे बुमराह
BCCI के एक सूत्र ने बताया कि पिछले साल उन्होंने पुरुषों की कैटेगिरी में रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के रूप में तीन खिलाड़ियों का नाम भेजा था। चयन के लिए खिलाड़ी को कम से कम तीन सालों तक उच्चतम लेवल पर निरंतरता के साथ प्रदर्शन करना होता है, लेकिन उस समय बुमराह को जडेजा से मात मिली थी। सूत्र ने बताया कि जडेजा को सीनियर होने का फायदा मिला था।
बुमराह के पास चुने जाने का मौका- सूत्र
सूत्र ने आगे कहा, "उनके पास चुने जाने का बेहतरीन मौका है। वह नंबर वन रैंकिंग वाले वनडे गेंदबाज थे। दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा करने वाले वह इकलौते एशियन गेंदबाज हैं।"
बुमराह के साथ भेजा जा सकता है धवन का नाम
पिछली बार भले ही शमी का नाम भेजा गया था, लेकिन इस बार उनका नाम भेजे जाने की उम्मीद नहीं है। दरअसल शमी के खिलाफ उनको छोड़कर जा चुकी उनकी पत्नी ने पुलिस केस दर्ज कराया है। हालांकि, 2018 के बाद एक बार फिर शिखर धवन का नाम भेजा जा सकता है। 2018 में भी धवन का नाम भेजा गया था, लेकिन उस बार उन्हें अवार्ड नहीं मिला था।
महिला टीम से भेजा जा सकता है इन खिलाड़ियों का नाम
इस साल भारतीय टीम को महिला टी-20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचाने और पिछले साल भी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली तेज गेंदबाज शिखा पाण्डेय और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के नाम भी भेजे जाने की तैयारी है। करीबी सूत्रों की मानें तो इन दो खिलाड़ियों के नाम ऑफिस भेजे जा चुके हैं और इन्हें मंत्रालय भेजे जाने की पूरी उम्मीद है। 05 मई से ही मंत्रालय खिलाड़ियों के नाम मांग रहा है और इसे भेजने की आखिरी तारीख 03 जून है।