Page Loader
WWE: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने रे मिस्टेरियो का मास्क उतारा, देखें वीडियो

WWE: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने रे मिस्टेरियो का मास्क उतारा, देखें वीडियो

लेखन Neeraj Pandey
Dec 12, 2018
04:02 pm

क्या है खबर?

रे मिस्टेरियो WWE के ऑल टाइम बेस्ट सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि उन्हें मशहूर कराने में उनके मास्क और हाई-फ्लाइंग मूव्स ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। बहुत से लोग मिस्टेरियो के फैन हैं और शायद सब ही उन्हें बिना मास्क के देखना चाहते हैं लेकिन ऐसा हो नहीं पाता। हालांकि कुछ मौकों पर ऐसा हुआ है जब सुपरस्टार्स ने मिस्टेरियो पर हमला करके उनका मास्क निकाला है। जानें 5 सुपरस्टार्स के नाम जिन्होंने मिस्टेरियो का मास्क उतारा है।

रैंडी ओर्टन

वाइपर का शिकार हुए मिस्टेरियो

जितने भी रेसलर्स ने मिस्टेरियो के साथ फाइट की है और उनका मास्क उतारा है उनमें रैंडी ओर्टन सबसे लेटेस्ट हैं। ओर्टन ने काफी भयानक रूप ले लिया था और उन्होंने अपने विपक्षी मिस्टेरियो पर काफी जोरदार हमला बोला था। मैच समाप्त होने के बाद ओर्टन ने मिस्टेरियो पर स्टील की कुर्सी द्वारा हमला किया और उन्हें बुरी तरह चोट पहुंचाया। मिस्टेरियो का मास्क निकालकर ओर्टन चलते बने और अगले हफ्ते स्मैकडाउन पर मास्क को लेकर आए थे।

क्रिस जेरिको

जेरिको और मिस्टेरियो की फ्यूड

2009 में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस जेरिको और रे मिस्टेरियो के बीद जबरदस्त फ्यूड देखने को मिली थी। उस समय में हुए इन दोनों रेसलर्स के बीच के मैचों को रेसलिंग फैंस अभी तक नहीं भूल पाए हैं। एक मैच के दौरान मिस्टेरियो ने जेरिको अपने सिग्नेचर मूव 6-1-9 से मारने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान जेरिको ने उनका मास्क निकाल लिया। मिस्टेरियो मैच हारे और मुंह छिपाते हुए रिंग से बाहर भाग गए।

कोडी रोड्स

रोड्स ने किया विश्वासघात

2011 में कोडी रोड्स और रे मिस्टेरियो के बीच शानदार फ्यूड थी। इसी फ्यूड में मिस्टेरियो ने गलती से रोड्स की नाक तोड़ दी थी जिसके बाद रोड्स काफी आक्रामक रुख ले चुके थे। एक सेगमेंट के दौरान मिस्टेरियो रिंग में रोड्स के पिता से हाथ मिलाने के लिए आए लेकिन रोड्स ने उन पर हमला बोल दिया। रोड्स, मिस्टेरियो को बुरी तरह पीटते हुए रिंग से बाहर लेकर चले गए और फिर उनका मास्क निकाल लिया।

केन

केन ने किया खुलासा

भले ही केन द्वारा मिस्टेरियो के मास्क उतारने की इस घटना को लाइव टेलीविजन पर नहीं दिखाया गया था लेकिन स्टोरीलाइन में इसे भरपूर जगह मिली थी। 2008 में जब केन एक पैकेट लेकर रॉ पर आए तो रॉ के जनरल मैनेजर माइक एडम्ले ने उनसे इसके बारे में काफी पूछताछ की। केन ने यह खुलासा किया कि उन्होंने मिस्टेरियो पर हमला किया और उनका मास्क निकालकर ले आए। बाद में केन ने सबको मिस्टेरियो का मास्क दिखाया भी।

एडि गुरेरो

गुरेरो ने मिस्टेरियो पर बोला हमला

रे मिस्टेरियो के करियर में जो एक रेसलर उनके बेस्ट विपक्षी थे वह थे एडि गुरेरो। गुरेरो ने मिस्टेरियो का मास्क दो अलग-अलग मौकों पर निकाला था। पहली बार WCW 1997 पर गुरेरो ने मिस्टेरियो का मास्क उतारा था। 2005 में गुरेरो अचानक से रिंग में चले आए और उन्होंने मिस्टेरियो पर हमला बोल दिया। बुरी तरह से मिस्टेरियो को पीटकर लगभग अधमरा कर देने के साथ ही गुरेरो ने उनका मास्क भी फाड़ दिया था।