खेल रत्न के लिए भेजा गया रोहित शर्मा का नाम, तीन अन्य एथलीट्स भी हैं शामिल
क्या है खबर?
लिमिटेड ओवर्स में भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान और वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन लिमिटेड ओवर्स ओपनर में से एक रोहित शर्मा का नाम खेल रत्न अवार्ड के लिए सुझाया गया है।
नेशनल स्पोर्ट्स अवार्ड्स सिलेक्शन कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। वीरेन्द्र सहवाग और सरदार सिंह इस कमेटी के सदस्य हैं।
रोहित के अलावा तीन और एथलीट्स के नाम भेजे गए हैं।
जानकारी
रोहित के अलावा भेजा गया इन एथलीट्स का भी नाम
रोहित के अलावा 2018 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली विनेश फोगाट, टेबल टेनिस चैंपियन मनिका बत्रा और पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मरिअप्पन थांगावेलू का नाम भी खेल रत्न के लिए सुझाया गया है।
रोहित शर्मा
खेल रत्न पाने वाले चौथे क्रिकेटर बनेंगे रोहित
सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद खेल रत्न हासिल करने वाले रोहित चौथे क्रिकेटर बनेंगे।
1998 में सचिन खेल रत्न पहले वाले पहले क्रिकेटर बने थे तो वहीं धोनी ने 2007 टी-20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने के बाद यह सम्मान हासिल किया था।
2018 में भारतीय कप्तान कोहली ने महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू के साथ यह अवार्ड हासिल किया था।
क्या आप जानते हैं?
2016 के बाद पहली बार भेजा गया चार एथलीट्स का नाम
2016 के बाद यह पहला मौका है जब खेल रत्न के लिए चार एथलीट्स का नाम भेजा गया है। 2016 में रियो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पीवी सिंधू के साथ दीपा कर्माकर, साक्षी मलिक और जीतू राई को खेल रत्न दिया गया था।
अर्जुन अवार्ड
अर्जुन अवार्ड के लिए इशांत समेत 29 एथलीट्स का भेजा गया नाम
सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग के बाद एक ऑफिशियल सूत्र ने पीटीआई को बताया कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा सहित 29 खिलाड़ियों का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजा गया है।
पुरुष तीरंदाज अतानू दास, महिला हॉकी खिलाड़ी दीपिका ठाकुर, क्रिकेटर दीपक हूडा और टेनिस खिलाड़ी दिविज शरन का नाम भी भेजा गया है।
BCCI ने इशांत के अलावा शिखर धवन और महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का नाम इस अवार्ड के लिए भेजा था।
रोहित के रिकॉर्ड्स
रोहित द्वारा पिछले कुछ सालों में बनाए गए रिकॉर्ड्स
जनवरी 2016 से दिसंबर 2019 की विचार अवधि के बीच रोहित ने कई रिकॉर्डस बनाए।
2017 में ही उन्होंने वनडे में तीसरा दोहरा शतक लगाया था और सबसे ज़्यादा वनडे दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे।
विश्व कप 2019 में उन्होंने पांच शतक लगाए थे और एक विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे।
नामांकन अवधि के बीच रोहित ने 154 इंटरनेशनल मैचों में 7,388 रन बनाए हैं।
अन्य एथलीट्स का प्रदर्शन
इस तरह का रहा अन्य एथलीट्स का प्रदर्शन
2018 में विनेश एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी थीं।
मनिका बत्रा के लिए साल 2018 बेहतरीन रहा जिसमें उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल सहित एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था।
मरिअप्पन थांगावेलू ने रियो पैरालंपिक में इतिहास बनाया था जहां उन्होंने हाई जंप (टी42) में गोल्ड मेडल जीता था।
पिछले साल बजरंग पूनिया और पैरालंपियन दीपा मलिक ने खेल रत्न हासिल किया था।